[ad_1]

रिपोर्ट :अखंड प्रताप सिंहकानपुर को ईस्ट का मैनचेस्टर कहा जाता था जिसकी वजह थी कानपुर में लगे उद्योग कानपुर महानगर आजादी के पहले से उत्तर प्रदेश की इकोनॉमिकल कैपिटल इसीलिए बना रहा है क्योंकि यहां पर कई उद्योग थे, जिनका बोलबाला पूरे देश में था. इसी में शामिल थी कानपुर की लाल इमली, जिसने कानपुर को देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक एक अलग पहचान दिलाई थी. कानपुर की लाल इमली में बने उत्पाद देश ही नहीं बल्कि दुनिया में एक अलग पहचान रखते थे. कभी अपने कपड़े और वुलेन के लिए पूरी दुनिया में लाल इमली का नाम था. 1876 में इस मिल की शुरुआत हुई थी जिसके बाद यहां के उत्पाद लोगों की पहली पसंद बन गए और कानपुर को मैनचेस्टर ऑफ ईस्ट का तमगा भी इसी की वजह से मिला था.

याद बनकर रह जाएगी कानपुर की लाल इमली
कानपुर की कभी शान होने वाली मिल अब पूरी तरह से बंद है. जिसने कानपुर के औद्योगिक स्वरूप को कहीं न कहीं काफी क्षति पहुंचाई है. आपको बता दें कि लोक उद्यम विभाग ने बीआईसीएल को बंद करने के लिए नोट तैयार कर लिया है. जिससे अब लाल इमली को पूरी तरीके से बंद करने का रास्ता साफ हो गया है. इसके साथ ही नेशनल टैक्सटाइल कॉरपोरेशन को भी बंद किया जाएगा.

कई बार हुई जान फूंकने की हुई कोशिश
लाल इमली की स्थापना 1876 में हुई थी. जिसके बाद से यहां के उद्योग जगत को जो पंख लगे उसकी पूरी दुनिया दीवानी रही. यहां के बने उत्पाद की चमक सात समंदर पार भी दिखाई देती थी. लेकिन धीरे-धीरे जो कानपुर का औद्योगिक स्वरूप था वह बिगड़ता गया और यहां की मिल बंद होने लगी. यही हाल कानपुर की लाल इमली का भी हुआ. हालांकि इसमें जान फूंकने की भी कई बार कोशिश की गई 2001 में सरकार द्वारा 211 करोड़ रुपए का बजट दिया गया था. 2005 में ₹47 करोड़ का बजट दिया गया और 2011 में 338 करोड रुपए का बजट देकर लाल इमली को सुधारने की कोशिश की गई. लेकिन इसके हालातों में सुधार न हो सका. जिसके बाद नीति आयोग ने लाल इमली को बंद करने का सुझाव दिया था. साथ में यह भी कहा गया था कि कंपनी के कर्मचारियों की सैलरी भी उनको दे दी जाए. अब जब लोक उद्यम विभाग ने इसको बंद करने के लिए कैबिनेट नोट तैयार कर लिया है, अब कभी भी इसका अस्तित्व समाप्त हो सकता है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Kanpur news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : August 18, 2022, 14:17 IST

[ad_2]

Source link