[ad_1]

नई दिल्ली: पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ा बयान दिया है. बता दें कि हाल ही में विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी भी छोड़ दी. अब वह भारत के किसी भी फॉर्मेट में कप्तान नहीं रहे हैं. कुछ दिग्गज विराट कोहली के समर्थन में आवाज उठा रहे हैं, जबकि कुछ उनके खिलाफ जमकर हमला बोल रहे हैं. 
अफरीदी ने कोहली को लेकर किया बड़ा कमेंट
शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) का फैसला बिल्कुल सही है और वह ऐसे दौर से गुजर रहे हैं, जिससे हर खिलाड़ी गुजरता है. अफरीदी के मुताबिक अब समय आ गया है कि विराट कप्तानी छोड़कर अपनी बैटिंग पर फोकस करें और इस तरह से वह अपनी बल्लेबाजी का मजा भी ले पाएंगे.
अफरीदी ने दिया ये बयान 
शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने समा टीवी पर कहा, ‘हर खिलाड़ी के करियर में एक ऐसा दौर आता है, जब वह प्रेशर हैंडल नहीं कर पाता है. विराट कोहली (Virat Kohli) ने काफी क्रिकेट खेल लिया है, और टीम इंडिया की कप्तानी भी अच्छे से की है. एक दौर आता है, जब आप प्रेशर को हैंडल नहीं कर पाते हैं और इसी वजह से आपकी खुद की परफॉर्मेंस पर भी इसका असर पड़ता है. एक बल्लेबाज के तौर पर अब समय आ गया है कि वह अपनी बैटिंग का आनंद लें.’
विराट कोहली का रिकॉर्ड
बतौर कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार है. विराट कोहली ने टीम इंडिया की कमान 68 टेस्ट मुकाबलों में संभाली है, जिसमें से उन्होंने 40 टेस्ट में जीत हासिल की है और 17 टेस्ट हारे हैं. विराट के अलावा किसी भी भारतीय कप्तान ने इतने टेस्ट मुकाबले नहीं जीते हैं, यह किसी भी भारतीय कप्तान का यह रिकॉर्ड है. दूसरे नंबर पर 60 टेस्ट में 27 टेस्ट जीत के साथ महेंद्र सिंह धोनी हैं, बाद में सौरव गांगुली 49 टेस्ट में 21 जीत के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
बतौर कप्तान विराट कोहली
मैच : 68जीत : 40हार : 17ड्रॉ : 11
कोहली के आस-पास भी कोई नहीं 
विराट कोहली ने बतौर कप्तान अपनी बल्लेबाजी के भी जौहर दिखाए हैं. विराट ने 68 टेस्ट मैचों की 113 पारियों में 54.80 की औसत से 5864 रन बनाए हैं. विराट ने बतौर कप्तान 20 शतक जड़े हैं और 18 अर्द्धशतक लगाए हैं. बतौर कप्तान रनों के मामले में भी विराट बाकी सभी कप्तानों से काफी आगे हैं. विराट के बाद 60 टेस्ट में 3454 रनों के साथ महेंद्र सिंह धोनी का नंबर आता है. वहीं तीसरे नंबर पर 47 टेस्ट में 3449 रनों के साथ महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर मौजूद हैं.

[ad_2]

Source link