[ad_1]

नई दिल्‍ली. देश की पहली रैपिड रेल (rapid rail) के लिए आनंद विहार से वैशाली मेट्रो तक बनने वाली सुरंग करीब एक वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगी. इस तरह सुरंग के जुलाई 2023 तक तैयार होने का अनुमान है. इसके बाद एक साल बाद तक ट्रैक से लेकर सिग्‍नलिंग और ट्रायल का काम शुरू होगा. नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन-एनसीआरटीसी (Regional Rapid Transit System- NCRTC ) के अनुसार यह सारा काम करीब एक साल में पूरा होने के बाद जून 2024 में इस खंड पर रैपिड रेल का संचालन शुरू हो जाएगा.
रैपिड रेल के लिए आनंद विहार से वैशाली तक दो किमी लंबी एक सुरंग की खुदाई का काम इस सप्‍ताह शुरू हो चुका है. सुरंग बनाने का काम 90 मीटर लंबी विशालकाय टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) सुदर्शन कर रही है. इंजीनियरों के अनुसार सुरंग की खुदाई का काम सितंबर तक पूरा होने की संभावना है. वहीं, आनंद विहार से वैशाली तक दूसरी सुरंग की खुदाई का काम अगले माह अगस्त तक शुरू हो जाएगा.जुलाई से दूसरी बोरिंग मशीन को आपस में जोड़ने करने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
एनसीआरटीसी के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स ने बताया कि 82 किमी लंबे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर में सबसे पहले रैपिड रेल गाजियाबाद से दुहाई तक दौड़ेगी. इस खंड में मार्च 2023 में ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा. इस खंड में सिविल संबंधी निर्माण कार्य आखिरी चरण में चल रहा है. दूसरे चरण में दुहाई से मेरठ दक्षिण तक अक्तूबर 2023 में रैपिड रेल दौड़ेगी. आनंद विहार में जिस सुरंग का कार्य शुरू किया है, उस खंड में साहिबाबाद से दिल्ली के सराय काले खां तक रैपिड रेल का संचालन जून 2024 शुरू हो जाएगा.
सुरंग पर एक नजर
. साहिबाबाद से दुहाई के बीच 17 किमी का ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन मार्च 2023 तक शुरू हो जाएगा.
. रैपिड रेल के आने व जाने के लिए आनंद विहार स्टेशन से न्यू अशोक नगर की ओर तीन किमी लंबी समानान्तर दो सुरंगों का निर्माण कार्य चल रहा है.
. आनंद विहार से साहिबाबाद की ओर करीब 2 किमी. लंबी सुरंग के निर्माण का काम भी शुरू हो चुका है.
. रैपिड रेल आने जाने के लिए आनंद विहार से साहिबाबाद की ओर भी समानान्तर दो सुरंगों का निर्माण किया जाएगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Delhi-Meerut RRTS Corridor, Ghaziabad News, Local trainFIRST PUBLISHED : June 30, 2022, 20:15 IST

[ad_2]

Source link