[ad_1]

आगरा. बैडमिंटन संघ आगरा उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा टूर्नामेंट विजय शर्मा मेमोरियल ईस्ट जोन सिलेक्शन का आयोजन करा रहा है. यह टूर्नामेंट 30 जून से 3 जुलाई तक एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा. इसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों के करीब 500 से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेंगे. अंडर-19 और ओपन वर्ग में महिला पुरुष युगल खिलाड़ियों का प्रदर्शन के आधार पर उत्तर प्रदेश की टीम में चयन होगा जो नेशनल में प्रतिभाग करेंगी. टूर्नामेंट में एक लाख रुपए की अब तक की सबसे बड़ी धनराशि पुरस्कार स्वरूप रखी गई है.
टूर्नामेंट की आयोजन समिति की अध्यक्ष बीना लवानिया ने बताया कि 30 जून से 3 जुलाई तक एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में चलने वाले टूर्नामेंट की तैयारियां जोरों पर है. खिलाड़ियों की हर सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है. प्रदेश के विभिन्न जिलों के करीब 500 से ज्यादा खिलाड़ी अंडर-19 और ओपन वर्ग में भाग लेंगे. प्रदेश का यह सबसे बड़ा टूर्नामेंट है, जिसमें 100000 रुपये की पुरस्कार राशि रखी गई है. विजय शर्मा मेमोरियल ईस्ट जोन सिलेक्शन का आगरा में होना गौरव की बात है.
हर साल होगा टूनामेंटउत्तर प्रदेश के सेलेक्शन कमेटी के द्वारा प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन किया जाएगा जो नेशनल में प्रतिभाग करेंगी. ललितपुर के डिस्ट्रिक्ट जज महेश नोटियाल ने कहा कि बीना लवानिया ने हर वर्ष इस टूर्नामेंट को कराने की घोषणा की है. जो कि काफी सराहनीय है. इससे लोग ज्यादा से ज्यादा बैडमिंटन की तरफ आकर्षित होंगे.
स्टेडियम में की जा रही नई फ्लोरिंगक्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील जोशी ने बताया कि टूर्नामेंट को देखते हुए विभाग कोई कसर नहीं छोड़ रहा. बैडमिंटन कोर्ट में नई फ्लोरिंग बिछाई जा रही है. स्टेडियम की साज-सज्जा का कार्य भी तेज गति पर चल रहा है. खास इस टूर्नामेंट के लिए नई फ्लोरिंग तैयार की जा रही है.
700 मैच और 24 से ज्यादा रहेंगे एंपायरटूर्नामेंट में करीब 500 खिलाड़ी भाग लेंगे तो 700 से ज्यादा मैच आपस में खेले जाएंगे. अंडर-19 और ओपन में सिंगल, डबल्स, मिक्स डबल्स के मैच होंगे. उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ द्वारा 20 से ज्यादा क्वालिफाइड एंपायर और रेफरी मैच कराने के लिए भेजे जा रहे हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Agra news, Sports news, UP newsFIRST PUBLISHED : June 15, 2022, 20:01 IST

[ad_2]

Source link