[ad_1]

IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) का बल्ला IPL 2024 में आग उगल रहा है. संजू सैमसन (Sanju Samson) ने IPL 2024 में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सेलेक्शन के लिए दावा ठोक दिया है. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शनिवार को खेले गए IPL मैच में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 33 गेंदों में 71 रनों की नाबाद पारी खेली है. संजू सैमसन ने 215.15 के स्ट्राइक रेट से रन कूटते हुए 7 चौके और 4 छक्के उड़ाए हैं.  
संजू सैमसन का जलवा जारी 
राजस्थान रॉयल्स (RR) ने संजू सैमसन (नाबाद 71) और ध्रुव जुरेल (नाबाद 52) की बेहतरीन पारियों के दम पर 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को 7 विकेट से हरा दिया. संजू सैमसन की बेहतरीन बल्लेबाजी, विकेटकीपिंग और कप्तानी की वजह से राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम 16 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. संजू सैमसन ने अभी तक IPL 2024 के 9 मैचों में 77 की औसत और 161 के स्ट्राइक रेट से 385 रन बनाए हैं. 
 (@rajasthanroyals) April 27, 2024

सैमसन ने बढ़ाई राहुल की टेंशन 
संजू सैमसन ने अपने शानदार प्रदर्शन से केएल राहुल के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. केएल राहुल भी विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सेलेक्शन के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सेलेक्शन के लिए ऋषभ पंत बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सेलेक्टर्स की पहली पसंद होंगे. बैकअप विकेटकीपर की जगह के लिए संजू सैमसन और केएल राहुल में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. संजू सैमसन इसी तरह शानदार प्रदर्शन करते चले गए तो वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के टिकट की दावेदारी के मामले में केएल राहुल से आगे निकल जाएंगे.   
राहुल को अपनी फिटनेस पर धयान देना होगा 
सबसे पहले तो राहुल को अपनी फिटनेस पर धयान देना है. भले ही वह आईपीएल में लखनऊ की कप्तानी कर रहे हैं, लेकिन पूरी तरह से फिट नहीं हैं और दूसरा यह कि उन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करना होगा, तभी उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में जगह मिल सकती है. बात करें आईपीएल 2024 में केएल राहुल के प्रदर्शन की तो उन्होंने 9 मैचों में 378 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी निकले हैं. वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होगा. ICC का ये मेगा इवेंट 1 जून से 29 जून तक खेला जाएगा. टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगी. चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भारत की भिड़ंत 9 जून 2024 को न्यूयॉर्क में होगी.

[ad_2]

Source link