[ad_1]

धीर राजपूत/फिरोजाबाद.फिरोजाबाद घंटाघर के पास 200 साल पुराना 84 घंटा मंदिर के नाम से देवी माता का प्रसिद्ध मंदिर है. इस मंदिर में आने वाले सभी भक्तों की मनोकामनाएं माता पूरी करती है. इस मंदिर में दर्शन के लिए मुंबई और लखनऊ के अलावा काफी दूर-दूर से लोग निरंतर आते हैं. मान्यता है कि इस मंदिर में चेचक रोग वाले व्यक्ति को जल्दी आराम मिलता है. वहीं इस मंदिर में तेल और हलुआ चने का भोग लगाया जाता है.मंदिर के पुजारी प्रेम शंकर गुप्ता ने बताया कि वह लगभग 30 साल से इस मंदिर की देखभाल कर रहे हैं. यह मंदिर 84 घंटा मंदिर के नाम से दूर-दूर तक प्रसिद्ध है. वहीं इस मंदिर में सभी देवी देवताओं की मूर्तियां स्थापित है, मंदिर में मुख्य रूप से शीतला माता और संतोषी माता की मूर्तियां स्थापित है जो काफी प्राचीन है. इस मंदिर में दर्शन के लिए भक्त काफी दूर-दूर से आते हैं और अपनी मनोकामनाम की पूर्ति के लिए प्रार्थना करते हैं. वहीं इस मंदिर में आने का चमत्कार भी देखने को मिलते हैं.मंदिर में बजाए जाते हैं 84 घंटापुजारी प्रेम शंकर गुप्ता ने बताया कि इस मंदिर में 84 घंटा मौजूद है जो पूजा के दौरान बजाए जाते हैं. वही इस मंदिर में 84 घंटों की आवश्यकता इसलिए पड़ी क्योंकि सभी लोग इस मंदिर को दूर-दूर तक प्रसिद्ध करना चाहते थे. इसके बाद इसमें 84 घंटे लटका दिए गए जिसके बाद इस मंदिर का नाम 84 घंटे तक भी रखा गया.दर्शन के लिए मुम्बई तक के लोग आते हैमंदिर के पुजारी ने बताया कि इस मंदिर की बहुत ही मान्यता है. इसमें स्थापित शीतला माता की बासौडा अष्टमी को पूजा अर्चना की जाती है और नवरात्रों में यहां भक्तों का तांता लगा रहता है. वहीं इस मंदिर में दर्शन के लिए मुंबई और लखनऊ के अलावा काफी दूर-दूर से लोग निरंतर आते हैं..FIRST PUBLISHED : August 15, 2023, 22:26 IST

[ad_2]

Source link