[ad_1]

अयोध्या: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार पीएम मोदी रविवार 5 मई को अयोध्या आएंगे. पीएम मोदी प्रभु राम का आशीर्वाद लेने के बाद लता मंगेशकर चौक से सुग्रीव किला तक लगभग 2 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे. पीएम मोदी के अयोध्या दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. स्वस्ति वाचन व शंखनाद से अयोध्या वासी पीएम मोदी का स्वागत करेंगे तो महिलाएं भी प्रधानमंत्री मोदी का आरती उतारती नजर आएंगी.अयोध्या में पहली बार ऐसा होने जा रहा है, जब कोई प्रधानमंत्री लोकसभा चुनाव में रोड शो करेंगे. प्रधानमंत्री अपने दूसरे कार्यकाल में रिकॉर्ड 5 वीं बार अयोध्या आ रहे है. इससे पहले कोई प्रधानमंत्री रामनगरी में नहीं आया था. रोड-शो को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. पीएम मोदी के रोड शो के लिए लता चौक से राम मंदिर मुख्य द्वार तक लगभग दो किलोमीटर के रोड-शो के मार्ग में पड़ने वाले मठ-मंदिरों तथा घरों की छतों से रोड-शो पर पुष्प वर्षा की जाएगी. इस दौरान मार्ग की रेलिंग को फूलों से सजाया जाएगा. रेलिंग पर फूल लगाने का काम शुरू हो गया है.रामलला से लेंगे जीत का आशीर्वादश्री राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल अयोध्या दौरे पर आ रहे हैं. यहां पर वह रोड शो करेंगे और प्रभु राम का दर्शन पूजन करेंगे. दर्शन पूजन करने के बाद रामलला से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद मांगेंगे. हम रामलला से यही प्रार्थना करते हैं कि पीएम मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने.FIRST PUBLISHED : May 4, 2024, 19:48 IST

[ad_2]

Source link