[ad_1]

हाइलाइट्स56 दिन के भीतर 4 साल की मासूम की हत्या और रेप के दोषी को फांसी की सजा 1 दिसंबर को गायब हुई बच्ची की हत्या के बाद उससे किया गया था दुष्कर्म गाजियाबाद. गाजियाबाद पुलिस की कड़ी मेहनत ने नजीर पेश की है. महज 56 दिन के भीतर 4 साल की मासूम की हत्या कर उसके साथ हैवानियत करने वाले आरोपी को फांसी की सजा दिलवाई. पूरा मामला साहिबाबाद थाना क्षेत्र का है, यहां रहने वाली चार साल की मासूम एक दिसंबर को लापता हो गयी थी. जिसका शव बीती दो दिसंबर को सिटी फारेस्ट इलाके से बरामद हुआ था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ था कि बच्ची के साथ हैवानियत भी की गई थी.

पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई और सीसीटीवी के आधार पर सोनू नामक युवक को गिरफ्तार किया गया. आरोपी युवक ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह 12वीं की एक छात्रा का कई दिन से पीछा कर रहा था. एक दिसंबर को उसके पीछे ही सिटी फोरेस्ट में गया था. उसने टिकट लिया था. वह छात्रा वहां से चली गई तो वह सिटी फोरेस्ट से बाहर निकला, वहां उसे बच्ची खेलती नजर आई तो उसे उठा लाया. सिटी फोरेस्ट में झाड़ियों में उसकी हत्या कर दुष्कर्म किया.

मां बोली-बेटी को मिला इंसाफआरोपी सोनू को सजा सुनाए जाने के बाद अपनी बेटी को खो देने वाली मां की आंखें बेशक आज भी नम थी, लेकिन चेहरे पर हल्की सी मुस्कान लिए हुए उन्होंने कहा कि वह कोर्ट के फैसले से खुश हैं. उनकी बेटी को इंसाफ मिला है.

पुलिस ने दिखाई तत्परताबता दें कि जहां एक ओर पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए महज 14 दिन में ही साहिबाबाद पुलिस ने अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर दिए थे, वहीं 11 दिन में सभी 16 गवाह की कोर्ट में गवाही भी पूरी करवा ली थी. इतना ही नहीं अदालत में इस मुकदमे की सुनवाई महज 48 दिन में पूरी हुई और शनिवार को 56वें दिन अदालत ने सोनू को दोषी करार देते हुए उसे फांसी की सजा सुनाई. पीड़िता के वकील संजीव बरखवा भी खासे उत्साहित दिखे और इसे बच्ची के लिए इंसाफ और न्यायपालिका की जीत बताया.

जनता ने भी सराहापुलिस एवं न्यायपालिका की इस कार्यवाही को लेकर आम जनता का कहना भी यही है कि इस तरीके के लोगों को जल्द से जल्द सजा सुनाई जानी चाहिए. जो सोनू को सजा सुनाई गई है वह और लोगों के लिए एक नजीर बनेगा, क्योंकि लोग बाग छोटे-छोटे बच्चों से भी हैवानियत करने से नहीं चूकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ghaziabad News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : February 05, 2023, 09:11 IST

[ad_2]

Source link