[ad_1]

नोएडा. गौतमबुद्ध नगर (Gauta Budh Nagar) की तीन विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ा गया था. जेवर, नोएडा (Jewar-Noida) और दादरी विधानसभा में कुल 39 उम्मीदवार आमने सामने थे. सपा-बसपा (SP-BSP) और बीजेपी-कांग्रेस (BJP-Congress) समेत आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने भी ताल ठोंकी थी. लेकिन तीनों ही सीट पर बीजेपी उम्मीदवार के सामने सपा गठबंधन और एक उम्मीदवार को छोड़ बाकी सारे उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई. जिनकी जमानत जब्त हुई है वो चुनाव आचार संहिता के मुताबिक कुल वोटदान का छठवां हिस्सा भी हासिल नहीं कर सके हैं. बीजेपी-सपा को छोड़ कोई भी अपनी जमानत तक नहीं बचा पाया है.
दादरी में 14 में से 12 उम्मीदवारों की जमानत जब्त
दादरी विधानसभा सीट पर सबसे अधिक 3,53,777 वोट पड़े. यहां 58,963 वोट से कम पाने वाले बसपा से मनबीर सिंह (40456), कांग्रेस से दीपक भाटी चोटीवाला (5392), आप पार्टी से संजय 4613 के साथ-साथ 12 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई. इनमे से 9 प्रत्याशी हजार का आकड़ा तक भी नहीं छू सके.
बसपा, कांग्रेस, आप समेत 11 की जमानत जब्त
नोएडा सीट पर 348228 वोट पड़े थे. विधायक पंकज सिंह ने 244319 वोट पाकर जीत हासिल की. यहां 58038 वोट से कम वोट पाने वाले बसपा के कृपाराम शर्मा (16267), कांग्रेस से पंखुड़ी पाठक (13494) समेत 11 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई. केवल सपा के सुनील चौधरी 62806 वोट लेकर जमानत बचा पाए. इसके अलावा आप पार्टी के पंकज अवाना को 6545 वोट मिले. वहीं, आठ प्रत्याशी ऐसे थे जो 500 का आकड़ा भी पार नहीं कर सके.
UP Election Result: जेवर एयरपोर्ट से BJP विधानसभा की 3 सीटों पर कैसे हो गई मजबूत? जानें क्‍या कहते हैं आंकड़े
जेवर में नौ उम्मीदवारों की जमानत जब्त
जेवर विधानसभा सीट पर 231959 वोट पड़े. यहां 38660 वोट से कम वोट पाने वाले 9 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई. भाजपा के अलावा रालोद प्रत्याशी अवतार भड़ाना (60890) और बसपा प्रत्याशी नरेंद्र कुमार (42256) ही जमानत बचा पाए. कांग्रेस से मनोज (3200) और आप से पूनम (596) समेत 9 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई.

आपके शहर से (नोएडा)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |Tags: Noida news, UP Assembly Election 2022, UP Assembly Election Vote Counting

[ad_2]

Source link