[ad_1]

चन्दन गुप्ता/देवरियाः देवरिया जनपद के प्रमुख मंदिरों में से एक मनोकामना पूर्ण हनुमान मंदिर एक अलग पहचान रखता है. जो शहर के बीचो बीच सीसी रोड राघव नगर में स्थित है. माना जाता है यह हनुमान मंदिर लगभग साढ़े 300 वर्ष पुराना है. यह मंदिर पहले एक छोटी सी झोपड़ी में स्थापित था, जिसको बाद में देवरिया के सिद्ध महात्मा देवरहा बाबा द्वारा भव्य मूर्ति के रूप में बदला गया. जिसके बगल में एक सुन्दर तालाब का भी निर्माण हुआ है.माना जाता है हनुमान जी महाराज सभी मनोकामना व भव बाधाओ को हरने वालेदेव हैं. जिनकी उपासना कभी बेकार नहीं जाती. इस मंदिर में हर मंगलवार को सुबह और शाम में भव्य भंडारे का आयोजन पिछले कई वर्षों से लगातार चलता आ रहा है. प्रत्येक मंगलवार को एक बड़ी संख्या में भक्तों को यहां देखा जा सकता है.मंदिर के उत्तराधिकारीजब हमने मंदिर में यहां के पुजारी से बातचीत की तो उन्होंने बताया वर्तमान में यहां के पुजारी परमात्मा दास ने इस सिद्ध पीठ की भूमि और तालाब तथा मनोकामना पूर्ण श्री हनुमान मंदिर का सुंदरीकरण कराया. जिनके बाद परमात्मा दास के शिष्य राजेश नारायण दास अब इस मंदिर की देखरेख और पूजा अर्चना कर रहे हैं.मंगलवार को भक्तों की भारी भीड़प्रत्येक मंगलवार को इस मंदिर में उमड़े हनुमान भक्तों की वजह से शहर के बीचो बीच में जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है. इसी से पता चलता है कि मनोकामनापूर्ण हनुमान मंदिर की प्रसिद्धि देवरिया में कितनी बड़ी है. इस मंदिर के आगे भिखारियों की भी भारी भीड़ देखी जा सकती है. जिनके लिए देवरिया के भक्तगण प्रसाद के रूप में कुछ ना कुछ जरूर देते हैं. मंगलवार की शाम 7:00 बजे यहां पर भव्य आरती का आयोजन किया जाता है. जिससे पूरा मंदिर परिसर भक्तों से भरा रहता है और मंदिर के बगल में विशाल भंडारे का भी प्रसाद भक्तों को वितरित किया जाता है..FIRST PUBLISHED : July 19, 2023, 00:02 IST

[ad_2]

Source link