[ad_1]

आशीष त्यागी/बागपत. उत्तर प्रदेश के बागपत के खेकड़ा कस्बा स्थित काले मंदिर का निर्माण 250 वर्ष पूर्व हुआ था. मान्यता है कि जो व्यक्ति सच्चे मन से बाबा के दरबार में मनौती (मन्नत) मांगता है, वो जरूर पूर्ण होती है. बाबा काले सिंह नाग के रूप में भक्तों को दर्शन देते हैं. जिस व्यक्ति को बाबा दर्शन देते हैं, उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. यहां से कोई भी व्यक्ति खाली हाथ नहीं लौटता है.

बागपत के एक छोटे से कस्बे में बाबा काले सिंह मंदिर स्थित है. इसके पुजारी अनिल शर्मा बताते हैं कि यह मंदिर करीब 250 वर्ष पूर्व स्थापित किया गया था. खास बात है कि जो भी सच्चे मन से अपनी मुराद लेकर इस मंदिर में आता है, बाबा काले सिंह उसकी मनोकामना पूरी करते हैं. जिस व्यक्ति की मन्नत पूरी होती है वो अपनी श्रद्धा शक्ति से विशाल भंडारे का आयोजन करता है. बाबा काले सिंह नाग के रूप में जिस भी व्यक्ति को दर्शन देते हैं वो मंदिर में पहुंच कर मत्था टेकता है और बाबा को अपने मन की मुराद बताता है. बाबा काले सिंह मंदिर में सभी भगवान की मूर्ति स्थापित है.

सावन माह में श्रद्वालुओं का लगता है तांता

चंद दिन बाद श्रावण मास शुरू होने वाला है. इस महीने में मंदिर में भक्तों का जनसैलाब उमड़ता है. श्रद्धालु यहां आकर भगवान शिव की पूजा-आराधना करते हैं. रविवार का दिन इस मंदिर के लिए काफी विशेष माना जाता है. भक्त इस दिन यहां बाबा को दूध और खीर का भोग लगाते हैं.

बाबा काले सिंह मंदिर में बागपत के अलावा शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर व अन्य जनपद से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं. बाबा अपने भक्तों को निराश वापस नहीं लौटने देते. वो श्रद्धा और सच्चे मन से मांगी गई मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं.
.Tags: Baghpat news, Dharma Aastha, Local18, Religion 18, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : July 02, 2023, 16:25 IST

[ad_2]

Source link