[ad_1]

IPL 2022: गुजरात टाइटंस (GT) के लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ खेले गए IPL मैच में जमकर कहर मचाया और 4 विकेट लेकर विपक्षी टीम को 82 रनों के स्कोर पर ढेर कर दिया. राशिद खान (Rashid Khan) की घातक गेंदबाजी की बदौलत गुजरात टाइटंस (GT) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 62 रनों से मात देकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली.
राशिद खान ने वर्ल्ड क्रिकेट में बजाया डंका
अफगानिस्तान के 23 साल के लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने अपने इस धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर टी20 क्रिकेट में एक ‘विराट रिकॉर्ड’ बना दिया है. राशिद खान (Rashid Khan) ने ये रिकॉर्ड बनाकर वर्ल्ड क्रिकेट में अपना डंका बजा दिया है. राशिद खान (Rashid Khan) टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं.
23 साल के राशिद खान ने T20 में बनाया ये विराट रिकॉर्ड
राशिद खान (Rashid Khan) ने मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ खेले गए IPL मैच में 3.5 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट झटके. इसी के साथ ही राशिद खान (Rashid Khan) ने टी-20 क्रिकेट में 450 विकेट पूरे कर लिए हैं. टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में राशिद खान (Rashid Khan) अब दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं.
ड्वेन ब्रावो का नाम टॉप पर
अगर हम बात करें कि टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड किस गेंदबाज के नाम है, तो इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का नाम टॉप पर आता है. ड्वेन ब्रावो ने टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 587 विकेट लेने का रिकॉर्ड है. दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के दिग्गज लेग स्पिनर इमरान ताहिर का नाम आता है, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 451 विकेट हासिल किए हैं. तीसरे नंबर पर 450 विकेट के साथ अफगानिस्तान के 23 साल के लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) काबिज हैं. 
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
1.  ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज) – 587 विकेट2.  इमरान ताहिर (साउथ अफ्रीका) – 451 विकेट3.  राशिद खान (अफगानिस्तान) – 450 विकेट4.  सुनील नरेन (वेस्टइंडीज) – 437 विकेट

[ad_2]

Source link