[ad_1]

अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ : 22 जनवरी को अगर आप किसी भी प्रकार की बीमारी के इलाज के लिए लखनऊ के पीजीआई में आने का मन बना रहे हैं तो पहले यह खबर जरूर पढ़ लें वरना यहां आकर आपको परेशान होना पड़ेगा. आपको बता दें कि लखनऊ शहर के सबसे बड़े मेडिकल संस्थान पीजीआई में 22 जनवरी को नए मरीजों को ओपीडी में नहीं देखा जाएगा. सिर्फ जिन पुराने मरीजों ने पंजीकरण कराया है उनको ही डॉक्टर ओपीडी में देखेंगे.

इसके अलावा खून के जो सैंपल लिए जाते हैं वो भी नहीं लिए जाएंगे. हालांकि इस दौरान पीजीआई की इमरजेंसी खुली रहेगी. इसमें मरीज दिखा सकते हैं. यह फैसला 22 जनवरी को इसलिए लिया गया है क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. पीजीआई की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. ऐसे में पीजीआई में 22 जनवरी दिन सोमवार को ओपीडी में नये पंजीकरण नहीं होंगे.

24 घंटे खुलेगी इमरजेंसीपीजीआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जिन पुराने रोगियों को ओपीडी परामर्श के लिये पहले से ही तारीख दी गयी है, उन्हे ओपीडी में देखा जाएगा और जिन रोगियों की विभिन्न विभागों में जांचों की तारीख है, उनकी जांच भी होंगी. लैब 24 घंटे चलेगी. ओपीडी सैंपल कलेक्शन बंद रहेगा. इस दौरान आकस्मिक सेवाएं चालू रहेगी.

सभी सरकारी अस्पतालों में बंद रहेगी ओपीडीपीजीआई के अलावा लखनऊ शहर के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में भी 22 जनवरी को किसी भी तरह की कोई ओपीडी नहीं होगी. सिर्फ इमरजेंसी सेवा ही चलती रहेंगी. ऐसे में सोमवार को सार्वजनिक अवकाश होने की वजह से लखनऊ शहर के सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी 22 जनवरी को नहीं चलेंगी सिर्फ इमरजेंसी ही चलेगी.
.Tags: Local18, Lucknow news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : January 19, 2024, 15:25 IST

[ad_2]

Source link