[ad_1]

विकाश कुमार/ चित्रकूट : चित्रकूट जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक मां ने अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूद कर जान दे दी है. इससे तीनों की मौत हो गई. जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के गांवों और जिले तक फैली लोग घटना को सुनकर स्तब्ध हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों शवों को कुएं से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

गौरतलब है कि यह पूरा मामला चित्रकूट जिले के मानिकपुर कोतवाली क्षेत्र के झलमल गांव की है, जहां साबित लाल ने पत्नी के मना करने के बाद भी अपनी मां को गांव जाने के लिए 200 रूपए दे दिए. पति द्वारा सास को रुपये देना अंजू को नागवार गुजरी. इसको लेकर अंजू अपने पति से झगड़ा करने लगी. इसके बाद गुस्से में आकार अंजू ने 22 अपने दो बच्चों (सुधीर उम्र 3 वर्ष, सुदीप उम्र 8 महीना के साथ कुएं में कूद कर जान दे दी. पति सबित लाल ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची मानिकपुर कोतवाली पुलिस के द्वारा तीनों शवों को कुएं से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

मृतक के पति ने दी पुलिस को जानकारीवहीं इस मामले पर मृतक अंजू के पति सबित लाल कोल ने बताया कि सोमवार की सुबह उसकी मां शियावती नानी के यहां बरगढ़ थानाक्षेत्र के लमही गांव जा रही थी. उसे 200 रुपये देने के बाद मैं ऊंचाडीह इलाज कराने चला गया था. इलाज करवा कर आधे घंटे बाद जब मैं घर वापस आया तो पत्नी अंजू व दोनों बच्चे घर में नही थे. मैं उनकी तलाश करने लगा. आसपास पूछताछ करने पर पता चला कि उसकी पत्नी बच्चों के साथ कुएं में कूद गई है.

फोरेंसिक टीम कर रही मामले की जांचएसपी चित्रकूट अरुण कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पति सबित लाल के अनुसार उसने अपनी मां को मायके जाने के लिए 200 रुपये दिए थे .जिससे नाराज होकर उसकी पत्नी अपने दोनों बच्चों के साथ कुएं में कूद गई. इस कारण तीनों की मौत हो गई. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों शवों को कुएं से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अरुण कुमार सिंह ने बताया कि फोरेंसिक टीम जांच कर रही है. महिला के मायके वालों को भी बुलाया गया है.
.Tags: Chitrakoot News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : April 29, 2024, 23:02 IST

[ad_2]

Source link