[ad_1]

इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा (Etawah News) में सुसाइड (Suicide) का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरसअल जिले के सिविल लाइन इलाके में इंस्टाग्राम (Instagram) पर फोटो के साथ अपशब्द लिखे जाने की हरकत ने एक छात्रा को मानसिक तौर पर इतनी वेदना दी कि उसने यमुना नदी में कूदकर जान दे दी. वहीं, इटावा के एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि इस मामले के सामने आने के बाद सिविल लाइन थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही कहा कि आरोपियों की पहचान की जा रही है.
बहरहाल, छात्रा सोशल मीडिया पर अपशब्द लिखे जाने से हुए अपमान की आग में न सिर्फ कुछ दिन झुलसती रही बल्कि उसकी वजह को छिपाती रही. हालांकि अभिभावक भी उसकी मनोदशा को लेकर चिंतित थे. जब वह 4 फरवरी को विद्यालय से नहीं लौटी तो स्वजनों ने आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया. बाद में उसका शव यमुना नदी से बरामद होने पर मुकदमे को सुसाइड के लिए प्रेरित किए जाने की धारा में बदला जा रहा है.
जानें कहां का है पूरा मामलाइटावा जिले के सिविल लाइन इलाके में मोतीझील स्थित विद्यालय सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आता है. जबकि छात्रा का घर और यमुना नदी सदर कोतवाली में आती है. जब हर्षनगर चौगुर्जी में रहने वाली 17 वर्षीय छात्रा 4 फरवरी को विद्यालय से घर नहीं लौटी तो उसके पिता ने अगले दिन 5 फरवरी को सिविल लाइन थाना में कार्तिक शर्मा नाम के व्यक्ति सहित नौ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था. हालांकि आरोपित के पते के बारे में छानबीन की गई, लेकिन जानकारी नहीं हो सकी थी.
पीड़ित के पिता द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमा के मुताबिक, उनकी 17 वर्षीय पुत्री पढ़ने के लिए गयी और फिर वह वापस घर नहीं लौटी. आरोपितों द्वारा उनकी पुत्री के फोटो पर अश्लील गाली और अपशब्द लिख कर इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया. मुकदमा दर्ज कराए जाने के बाद से थाना पुलिस छात्रा का पता लगाने में जुटी हुई थी. इस बीच 6 फरवरी की शाम को उसका शव यमुना नदी से बरामद किया गया. घटना की विवेचना कर रहे सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि आरोपितों द्वारा सुसाइड के लिए प्रेरित किए जाने की वजह से छात्रा ने यमुना ब्रिज से कूदकर जान दी थी. इसलिए आरोपितों के विरुद्ध पहले से दर्ज मुकदमे को सुसाइड के लिए प्रेरित किए जाने की धारा 306 में तरमीम किया जा रहा है. आरोपितों का पता लगाया जा रहा है.

आपके शहर से (इटावा)

उत्तर प्रदेश

UP Chunav: पिता की विरासत बचाने के लिए बेटों ने शुरू की सियासत, जानें कौन-कौन है बाराबंकी के मैदान में

UP Chunav : मंच पर पूर्व सांसद रामजी लाल सुमन ने सपा जिलाध्‍यक्ष को दिखाया तमाचा, अखिलेश यादव हंसते रहे

OMG: नाचते-गाते पहुंचे बाराती, शराबी दूल्हे से दुल्हन ने कर दिया शादी से इंकार, फिर क्या हुआ

UP Election: पहले दो चरणों का ये है चुनावी गणित, 113 सीटों पर 127 मुस्लिम प्रत्याशी, चौंकाने वाले हो सकते हैं परिणाम

UP Chunav : सीएम योगी के सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने भरा पर्चा, प्रस्तावकों की हो रही चर्चा, जानें क्‍यों?

यूपी चुनावः वोटिंग से पहले मिलने लगी अवैध शराब, शामली में बड़ी खेप बरामद; जंगल से चलता था धंधा

‘कलाम बनोगे तो सिर पर बिठाएंगे, कसाब बनोगे तो काट डालेंगे’- BJP सांसद के विवादित बोल

कैसे निकलेगी बारात? बाजार में कम पड़ी कार और बस; नोएडा से गुरुग्राम तक मुंहमांगा दाम पर हो रही बुकिंग

UP Election: जालौन में BSP-निषाद पार्टी की दागियों के सहारे जीत हासिल करने की कवायद, जानें किस पर हैं कितने केस

UP Chunav : नोएडा के सपा के उम्मीदवार ने कहा- परिवार के साथ कर लूंगा आत्महत्या, जानिए वजह

हाथी को लगा 11000 वोल्ट का झटका, मौत के बाद बिजली विभाग पर हुआ केस

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Etawah Crime News, Etawah news, Etawah Police, Suicide Case, Yamuna River

[ad_2]

Source link