[ad_1]

रिपोर्ट – कृष्ण गोपाल द्विवेदी

बस्ती : उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को बेहतर और मजबूत बनाने के लिए यूपी पुलिस बोर्ड परीक्षा में सफल सभी 9055 सब इंस्पेक्टर उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिया गया. जहां लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सफल उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिया तो वही यूपी के सभी जनपदों में भी नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम किया गया. इसी कड़ी में बस्ती के पुलिस लाइन सभागार में भी एसआई परीक्षा में सफल परिक्षेत्र के सभी उम्मीदवारों को आईजी बस्ती जोन आरके भारद्वाज द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया.

आपको बता दें कि बस्ती परिक्षेत्र के 152 सफल अभ्यर्थियों को आईजी बस्ती रेंज आरके भारद्वाज द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया. नियुक्ति पत्र पाते ही सभी सफल अभ्यर्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे.कोई अभ्यार्थी खुद का तो कोई अपने माता पिता के सपनों को अमली जामा पहनाने के लिए वर्दी धारण किया है.सभी 152 सफल अभ्यर्थियों में 132 पुरुष तो 20 महिलाओं ने आज नियुक्ति पत्र प्राप्त किया.

बचपन से ही ख्वाइश थी खाकी वर्दी धारण करें

एसआई बनी अभ्यार्थी पूनम विश्वकर्मा ने बताया कि उनकीबचपन से ही ख्वाइश थी वो खाकी वर्दी धारण करें.जबकी उनकेपेरेंट्सटीचर बनाना चाहते थे. लेकिन आज खुद के सपनों के पूरा होने पर मुझे काफ़ी खुशी महसूस हो रही है.मैं पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से पुलिस सेवा में अपनी योगदान दूंगी.

एसआई सबसे अहम कड़ी

आईजी बस्ती रेंज आरके भारद्वाज ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी किसी भी केस के सबसे अहम कड़ी होते हैं और आपके ही रिर्पोट को कोर्ट कंसीडर करती है. इसलिए अब आप सभी की जिम्मेदारी बढ़ गई है.आप सभी हमेशा निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से कार्य करिएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Basti news, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : February 27, 2023, 21:36 IST

[ad_2]

Source link