[ad_1]

लखनऊ. आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के मद्देनजर सूबे की योगी सरकार ने एक बार फिर 12 आईपीएस अफसरों का तबादला (IPS TRansfer) किया है. कानपुर और आगरा के आईजी रेंज का भी तबादला किया गया है. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे प्रशांत कुमार को आईजी कानपुर रेंज बनाया गया है. वहीं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे नचिकेता झा को आईजी आगरा रेंज की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि मोहित अग्रवाल को आईजी रेंज कानपुर से हटाते हुए आईजी टेक्निकल सर्विसेज लखनऊ बनाया गया है.
उधर नवीन अरोड़ा को आईजी बजट पुलिस मुख्यालय लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा योगेश सिंह कमांडेंट 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली, डॉ अरविंद भूषण पांडेय को एसपी टेक्निकल सर्विसेज लखनऊ, संजय सिंह कमांडेंट द्वितीय वाहिनी पीएसी सीतापुर, कल्पना सक्सेना कमांडेंट 45वीं पीएसी गाजियाबाद, राहुल यादवेंद्र एसपी पुलिस मुख्यालय लखनऊ, राजेश कुमार सक्सेना कमांडेंट आठवीं पीएसी बरेली, भारती सिंह कमांडेंट 49वीं पीएसी नोएडा, विकास कुमार वैद्य कमांडेंट 37वीं पीएसी कानपुर नगर बनाया गया है.
कई इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर भी इधर से उधरइस बीच यूपी पुलिस मुख्यालय ने 29 इंस्पेक्टर और 185 सब इंस्पेक्टरों के तबादले किए. साथ ही तबादले के लिए 35 पीपीएस अधिकारियों सूची भी तैयार है. नोएडा पुलिस कमिश्नरेट को 10 इंस्पेक्टर, लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट को चार इंस्पेक्टर, वाराणसी कमिश्नरेट को तीन इंस्पेक्टर, कानपुर पुलिस कमिश्नरेट को दो इंस्पेक्टर दिए गए हैं. इसके अलावा आगरा जोन को तीन, प्रयागराज व मेरठ जोन को दो-दो, गोरखपुर और बरेली जोन को एक-एक इंस्पेक्टर दिए गए हैं. एक इंस्पेक्टर को यूपीपीसीएल भेजा गया है. सूत्रों के मुताबिक अभी 150 इंस्पेक्टर्स के तबादले किए जाएंगे. एक ही जिले में तीन साल से टिके 35 पीपीएस अफसरों के भी तबादले तय हैं. इनमें पीएसी की बटालियन में तैनात अधिकारी भी शामिल हैं.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link