[ad_1]

नई दिल्ली: IPL 2022 के चौथे मुकाबले में गुजरात टाइटंस के सामने लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम रही. इस मुकाबले पर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजरें टिकी थीं. कारण ये था कि दोनों ही टीमें आईपीएल इतिहास में पहली बार मैदान पर उतरी थीं. लेकिन इस मैच से ज्यादा क्रिकेट फैंस एक ऐसे खिलाड़ी को देखने के लिए तरस गए थे, जो 11 साल के बाद आईपीएल में वापसी कर रहा था. 
11 साल बाद हुई इस प्लेयर की वापसी
आईपीएल 2022 में एक ऐसे खिलाड़ी की वापसी हुई है जो इस लीग में 11 सालों के लंबे समय के बाद वापस आया है. ये खिलाड़ी गुजरात टाइटंस की टीम का ही हिस्सा है. हम अपनी इस रिपोर्ट में बात कर रहे हैं गुजरात के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड के बारे में. जी हां, लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ वेड 11 साल के बाद पहली बार आईपीएल मुकाबला खेलने के लिए उतरे. वेड ने इस मैच में 4 चौकों की मदद से 30 रन बनाए. 
2011 में आए थे नजर
आखिरी बार वेड 2011 में आईपीएल में खेले थे. उसके बाद ये खिलाड़ी एक दशक से ज्यादा समय तक इस लीग में उतरा ही नहीं. उनके लिए वो सीजन ज्यादा खास नहीं रहा था और वो सिर्फ 3 मैच ही खेल पाए. इस दौरान उन्होंने 22 रन बनाए. लेकिन अब वेड वो पहले वाले बल्लेबाज नहीं रहे हैं. वेड पहले से बेहद घातक बन चुके हैं और उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप जीत दिलाने में अहम रोल निभाया था.   
करोड़ों के बिके थे वेड
मैथ्यू वेड की इस बार मेगा ऑक्शन में काफी डिमांड थी और  गुजरात टाइटंस ने 2 करोड़, 40 लाख रुपए में मैथ्यू वेड को अपने खेमे में शामिल कर लिया. आईपीएल की इस बड़ी डील के मिलते ही अचानक मैथ्यू वेड ने इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट को अलविदा कह दिया. मैथ्यू वेड इंग्लैंड के घरेलू टूर्नामेंट काउंटी क्रिकेट में वॉरसेस्टरशायर क्लब के लिए खेलते थे. मैथ्यू वेड यह दूसरी बार आईपीएल में खेलेंगे. इससे पहले उन्होंने 2011 सीजन में आईपीएल खेला था. मैथ्यू वेड तब दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए क्रिकेट खेले थे. तब दिल्ली की कप्तानी वीरेंद्र सहवाग के हाथ में थी.
पाकिस्तान के खिलाफ किया था कमाल
मैथ्यू वेड ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड जीत के एक बड़ा हिस्सा रहे थे. वेड ने पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में लगातार तीन छक्के जड़कर ऑस्ट्रेलिया को एक हारे हुए मैच में जीत दिलाई थी. दरअसल ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 30 गेंद में 62 रन चाहिए थे. वेड ने शाहीन शाह अफरीदी पर 19वें ओवर में लगातार तीन छक्के जड़कर टीम को जीत दिलाई. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को आराम से हरा दिया.
दोनों ही टीमें हैं नई
बता दें कि ये दोनों ही टीमें एकदम नई हैं और पहली बार आईपीएल में उतर रही हैं. दोनों टीमों के पास बेहतरीन कप्तान और खिलाड़ी हैं. जहां लखनऊ की कमान केएल राहुल के पास है, वहीं गुजरात की ओर से पहली बार हार्दिक पांड्या कप्तानी कर रहे हैं. बता दें कि हार्दिक को राहुल का सबसे करीबी दोस्त भी माना जाता है. पिछले साल तक हार्दिक मुंबई इंडियंस जबकि केएल राहुल पंजाब किंग्स की कप्तानी करते थे. 

[ad_2]

Source link