[ad_1]

Will Jacks: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने रविवार को खेले गए IPL मैच में गुजरात टाइटंस (GT) की टीम को 4 ओवर बाकी रहते ही 9 विकेट से हरा दिया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बैठे दर्शकों ने तूफानी बल्लेबाजी का ऐसा मंजर देखा जो किसी ने भी सोचा नहीं होगा. इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज विल जैक्स ने RCB के लिए नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए तबाही मचा देने वाली पारी खेल दी. विल जैक्स ने गुजरात टाइटंस (GT) के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए महज 41 गेंदों पर ही 100 ठोक दिया. विल जैक्स की पारी में 10 छक्के और 5 चौके शामिल रहे. विल जैक्स ने 243.90 के स्ट्राइक रेट से गुजरात टाइटंस (GT) के गेंदबाजों की धुनाई की है. 
10 गेंदों में 50 से 100 रन का सफर 
विल जैक्स ने अपनी तूफानी पारी के दौरान 31 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था, लेकिन इसके बाद कुछ ऐसा हुआ जिसका किसी को भी अंदाजा नहीं था. विल जैक्स ने अपने 50 रन से 100  रन तक का सफर सिर्फ 10 गेंदों में ही तय कर लिया. विल जैक्स ने अर्धशतक जड़ने के बाद अपने अगले 50 रन 10 गेंदों में ही ठोक दिए. IPL के इतिहास में क्रिस गेल ने इससे पहले 13 गेंदों में 50 रन से 100  रन तक का सफर तय करने का कमाल किया था. विल जैक्स ने इस मामले में क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 
 (@ImTanujSingh) April 28, 2024

(@mrlittleboy18) April 28, 2024

(@chixxsays) April 28, 2024

 (@katyxkohli17) April 28, 2024

विराट कोहली भी लिस्ट में शामिल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली भी इस लिस्ट में शामिल है. IPL के इतिहास में विराट कोहली ने 14 गेंदों में 50 रन से 100  रन तक का सफर तय करने का कमाल किया था. बात अगर विल जैक्स की करें तो उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत 17 गेंदों में 17 रन के साथ की थी. विल जैक्स ने इसके बाद सिर्फ 24 गेंदों में ही अगले 83 रन ठोक दिए. विल जैक्स ने विराट कोहली (नाबाद 70) के साथ दूसरे विकेट के लिए महज 74 गेंदों में 166 रनों की नाबाद साझेदारी की.
बेंगलुरु ने गुजरात को हराया
बता दें कि विल जैक्स की 41 गेंदों में नाबाद 100 रन की आक्रामक पारी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टी20 मैच में रविवार को गुजरात टाइटंस को चार ओवर बाकी रहते 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. गुजरात टाइटंस (GT) ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर तीन विकेट पर 200 रन बनाए थे, लेकिन आरसीबी ने महज 16 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाकर 10 मैचों में तीसरी जीत दर्ज की. गुजरात की यह 10 मैचों में छठी हार है.

[ad_2]

Source link