[ad_1]

उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर में एक बारात आई और सब इतने खुश थे क‍ि क‍िसी को भी आने वाली अनहोनी का पता नहीं था. सबने म‍िलकर रसमलाई खाई और इसके बाद 100 से अधिक लोगों के बीमार हो गए. इसके बाद शादी की खुशियों में चीख-पुकार मच गई. जो लोग कुछ समय पहले तक जिस मैरिज हाल में शादी की खुशियां थी, वहां खुशियां चीख पुकार में बदल गई. जिस मैरिज हॉल में डीजे बज रहा था, उसमें देखते ही देखते सन्नाटा पसर गया.

इसके बाद पुलिस ने मैरिज हॉल को सील कर दिया. बड़ी संख्या में लोगों के बीमार होने से स्थानीय लोगों में धीरे-धीरे गुस्सा बढ़ने लगा. वहीं दूल्‍हा दुल्‍हन ज‍िनकी शादी लोगों के बीमार होने के चलते लगभग नामुक‍िन सी लग रही थी वो पुल‍िस की मदद से पूरी हो सकी. पुलिस ने आनन-फानन में रात में करीब 1:00 बजे शादी की रस्म को पूरा कराया.

इस शादी में सब कुछ इतना जल्‍दी-जल्‍दी कराया गया क‍ि 25 मिनट में ही पूरी शादी निपट दी गई. पंड‍ित ने जल्‍दी-जल्‍दी मंत्र पढ़े और दूल्‍हा-दुल्‍हन ने तेजी के साथ फेरे ल‍िए. जहां कुछ समय पहले तक मंगल गीत गाए जा रहे थे. उस मंडप पर सन्‍नाट पसरा हुआ था और बिना किसी गीत गाने के शादी की रस्म अदा कराई गई.

आपके शहर से (गोरखपुर)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

बताया जा रहा है क‍ि यह मामला गोरखपुर के पिपराइच इलाके में स्थित एक मैरेज हॉल का है. यहां एक शादी समारोह में हुई फूड प्वाइजनिंग से लगभग 100 लोगों की हालत बिगड गई. सभी लोगों को सीएचसी पिपराइच मे भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. सीएमओ ने दूषित भोजन खाने से लोगों के बीमार होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि फूड प्वाइजनिंग की सूचना मिलते ही एडिसनल सीएमओ को मौके पर भेज दिया गया है. सीएचसी पिपराइच पर चिकित्सकों की टीम द्वारा इलाज किया जा रहा है. सीएचसी पिपराइच पर एंबुलेंस लगा दी गई है. जिला अस्पताल और बीआरडी मेडिकल कालेज को भी अलर्ट कर दिया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Bride and groom story, Gorakhpur news, UP newsFIRST PUBLISHED : March 07, 2023, 18:20 IST

[ad_2]

Source link