[ad_1]

अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों की अब खैर नहीं, क्योंकि अब प्रशासन की ओर से सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त करने के लिए बुलडोजर चलने लगा है. इसी के तहत सोमवार को जनपद के कई हिस्सों में बुलडोजर चलाकर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया.

मोहनलालगंज तहसील स्थित ग्राम नूरपुर बेहटा में 0.175 हेक्टेयर भूमि, तहसील मलिहाबाद स्थित ग्राम गोपालपुर में 0.506 हेक्टेयर भूमि, तहसील बीकेटी स्थित ग्राम सीवा में 1.418 हेक्टेयर भूमि, तहसील सदर स्थित ग्राम कुसमौरा में 0.126 हेक्टेयर भूमि और तहसील सरोजनी नगर स्थित ग्राम कुरौनी में 0.594 हेक्टेयर और ग्राम सकरा में 0.1640 हेक्टेयर भूमि पर किये गए अवैध निर्माणों को बुलडोजर के जरिए ध्वस्त कर दिया गया.

अतिक्रमण पर प्रशासन सख्तडीएम सूर्य पाल गंगवार ने बताया कि जनपद में सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने का सघन अभियान चलाया जा रहा है. जिसके क्रम में पहले दिन सोमवार को मोहनलालगंज तहसील के ग्राम नूरपुर बेहटा, तहसील सदर के ग्राम कुसमौरा और तहसील सरोजनी नगर के ग्राम कुरौनी और सकरा की सरकारी भूमि जो कि अभिलेखों में नवीन परती, बंजर और चारागाह तालाब आदि की श्रेणी में अंकित हैं, उस पर से अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया.

चार करोड़ से ज्यादा की जमीन मुक्तइस अभियान के अंतर्गत मोहनलालगंज तहसील स्थित ग्राम नूरपुर बेहटा में 0.175 हेक्टेयर भूमि जिसका बाजार मूल्य 21 लाख, तहसील मलिहाबाद स्थित ग्राम गोपालपुर में 0.506 हेक्टेयर भूमि जिसका बाजार मूल्य 70 लाख, तहसील बीकेटी स्थित ग्राम सीवा में 1.418 हेक्टेयर भूमि जिसका बाजार मूल्य एक करोड़ 86 लाख, तहसील सदर स्थित ग्राम कुसमौरा में 0.126 हेक्टेयर भूमि जिसका बाजार मूल्य 25 लाख और तहसील सरोजनी नगर स्थित ग्राम कुरौनी में 0.594 हेक्टेयर जिसका बाजार मूल्य एक करोड़ 50 लाख और ग्राम सकरा में 0.1640 हेक्टेयर भूमि जिसका बाजार मूल्य 32 लाख 50 हज़ार पर किए गए. अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया. राजस्व टीम द्वारा कुल 2.983 हेक्टेयर जमीन पर अवैध निर्माणों को ध्वस्त करते हुए कुल 4 करोड़ 84 लाख 50 हज़ार रुपये मूल्य की भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया. जिलाधिकारी ने बताया कि शासकीय भूमियों पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यह अभियान लगातार जारी रहेगा.
.Tags: Local18, Lucknow news, UP GovernmentFIRST PUBLISHED : September 25, 2023, 21:21 IST

[ad_2]

Source link