[ad_1]

कृष्ण गोपाल द्विवेदी/बस्ती: अगर आप भी खादी कपड़ों और सामानों के शौकीन हैं और सस्ता और अच्छा सामान चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि बस्ती के जीआईसी ग्राउंड में खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा एक प्रदर्शनी लगाई गई है. जिसमें ग्राहकों को लुभाने के लिए डिस्काउंट दिया जा रहा है और ग्राहकों का भारी हाजूम इस प्रदर्शनी में देखने को भी मिल रहा है. इस प्रदर्शनी में देश के कोने-कोने के प्रसिद्ध सामान मिल रहे हैं. यहां कश्मीर, उड़ीसा, कानपुर, गोरखपुर, एमपी आदि जगह से लोग आकर दुकान लगाएं हुए हैं.

सरकार द्वारा खादी के कपड़ों को प्रचलन में लाने और इससे जुड़े लोगों को रोजगार मुहैया कराने के लिए खादी ग्रामोद्योग को बढ़ावा दिया जा रहा है. उसी क्रम में यह पर प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है जो 10 दिनों तक चलेगा. दुकानें ग्राहकों को लुभाने के लिए सजकर तैयार हो चुकी हैं. यहां दैनिक उपयोग से जुड़ी स्वदेशी वस्तुओं की दो दर्जन से अधिक दुकानें लगाई गई हैं. लोगों की रुचि को देखते हुए प्रदर्शनी के दौरान खादी के वस्त्रों पर 40 प्रतिशत तक छूट दी जाएगी.

मिल रहा बंपर डिस्काउंट

इस प्रदर्शनी में खादी के कपड़े, जैकेट, सदरी, टोपी, मॉफकर, ड्राई फ्रूट्स, सर्दी के कपड़े, आयुर्वेद की दुकानें आदि मिलाकर दो दर्जन से अधिक दुकानें लगी हैं. जिसमें ड्राई फ्रूट्स से लेकर कपड़ो आदि सभी सामानों पर मार्केट रेट से 30 से 40 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. साथ ही खादी ग्रामोद्योग से जुड़ी सभी लेटेस्ट सामान भी यहां मिल रहे हैं जो ग्राहकों को जमकर लुभा रहे हैं.

खादी से बने प्रोडक्ट पर बम्पर सेल

कश्मीर से आए ड्राई फ्रूट्स और कपड़ों की दुकान लगाने वाले जहांगीर ने बताया कि हम लोगों को ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. मैं पिछले 10 साल से खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में अपनी दुकानें लगा रहा हूं और हर वर्ष अच्छी खासी प्रॉफिट हो जाती है. वहीं शॉपिंग करने संतकबीरनगर जनपद से आए इरफान ने बताया कि हम लोग देश के कोने कोने के प्रसिद्ध सामानों की खरीदारी एक ही जगह से कर रहे हैं वो भी मार्केट रेट से काफ़ी सस्ता और अच्छा.
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : December 19, 2023, 15:29 IST

[ad_2]

Source link