[ad_1]

Australian Open 2024, Iga Swiatek vs Linda Noskova: वर्ल्ड की नंबर एक महिला खिलाड़ी इगा स्वियातेक (Iga Swiatek) शनिवार 20 जनवरी को तीसरे दौर के कड़े टक्कर वाले मैच में 50वें नंबर की खिलाड़ी लिंडा नोसकोवा (Linda Noskova) से हारकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन (Australian Open 2024) टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गईं. चेक गणराज्य की खिलाड़ी नोसकोवा (Linda Noskova) ने स्वियातेक को 3-6, 6-3, 6-4 से हराकर टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर किया. बता दें कि चार बार की ग्रैंडस्लैम विजेता स्वियातेक (Iga Swiatek) ऑस्ट्रेलियाई ओपन में कभी सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई हैं. दूसरी तरफ 19 वर्ष की नोसकोवा पहली बार इस टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में खेल रही हैं. 
स्वियातेक ने आसानी से जीता मैच स्वियातेक (Iga Swiatek) ने पहले दो राउंड में 2020 की ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन सोफिया केनिन और 2022 की फाइनलिस्ट डेनियल कोलिंस को हराया था. तीसरे राउंड में हार से उनका पिछले 18 मैचों से चला आ रहा विजय अभियान भी थम गया. चेक गणराज्य की खिलाड़ी के खिलाफ पहला सेट जीतने के बाद स्वियातेक (Iga Swiatek) की लय गड़बड़ा गई. नोसकोवा (Linda Noskova) ने दूसरे सेट के सातवें गेम में ब्रेक प्वाइंट बचाने के बाद अगले 12 में से 11 अंक हासिल किए और मैच को बराबरी पर ला दिया. नोसकोवा ने इसके बाद भी अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा. उन्होंने लगातार चार अंक जीते और ऐस लगाकर मैच प्वाइंट हासिल किया. स्वियातेक का फोरहैंड बाहर जाने से उन्होंने मैच अपने नाम किया.
बालाजी-विक्टर की जोड़ी भी बाहर
भारत के एन श्रीराम बालाजी और रोमानिया के विक्टर व्लाड कोर्निया की जोड़ी आस्ट्रेलियाई ओपन पुरूष डबल्स के दूसरे राउंड में अल सल्वाडोर के मार्सेला अरेवालो और क्रोएशिया के मेट पेविच से हारकर बाहर हो गई. इस जोड़ी को दसवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने 6-3, 6-3 से हराया। इससे पहले बालाजी और कोर्निया ने इटली के मात्तेओ अर्नाल्डी और आंद्रिया पेलेग्रिनो को 6-3, 6-4 से मात दी थी. बालाजी और कोर्निया टूर्नामेंट में वैकल्पिक जोड़ी के रूप में उतरे थे. बालाजी एटीपी युगल रैंकिंग में 79वें और कोर्निया 69वें स्थान पर हैं. बालाजी दूसरी बार ही आस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे थे. पिछले साल भारत के ही जीवन नेदुचेझियान के साथ वह पहले दौर में जीते थे. वह 2018 विम्बलडन में हमवतन विष्णु वर्धन के साथ दूसरे दौर में पहुंचे थे.
(एजेंसी इनपुट के साथ) 

[ad_2]

Source link