[ad_1]

ODI World Cup 2023, Team India : भारतीय क्रिकेट टीम अपनी मेजबानी में जब वनडे वर्ल्ड कप खेलने उतरेगी तो करोड़ों भारतीय फैंस की उम्मीदें और भरोसा भी साथ होगा. टीम इंडिया ने साल 2011 में दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप जीता, तब से फैंस को ट्रॉफी का इंतजार है. इस बीच वर्ल्ड कप चैंपियन टीम के सदस्य रहे गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम इंडिया को ‘गुरुमंत्र’ दिया है.
12 साल बाद मिलेगा खिताब?टीम इंडिया को अपने घर पर आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC World Cup) खेलना है, जिसका आगाज 5 अक्टूबर से होगा, इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से है. टीम इंडिया को साल 2011 से वर्ल्ड कप ट्रॉफी का इंतजार है. भारत ने तब मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में श्रीलंका को हराकर वर्ल्ड कप जीता था. देखना दिलचस्प होगा कि 19 नवंबर को अहमदाबाद में होने वाले फाइनल मैच में टीम इंडिया पहुंचेगी या नहीं, और अगर पहुंची तो क्या 12 साल बाद विश्व ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा कर पाएगी.
वर्ल्ड कप जीतना है तो…
इस बीच पूर्व भारतीय ओपनर और 2011 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा है कि अगर ट्रॉफी जीतनी है तो उसे ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराना होगा. गंभीर ने एक टीवी चैनल से कहा, ‘मैंने ये बात हमेशा कही है, इस चीज को लेकर कोई शक ही नहीं है कि अगर आपको वर्ल्ड कप जीतना है तो ऑस्ट्रेलिया की टीम को हराना होगा. जब साल 2007 में हमने वर्ल्ड कप जीता था, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया. साल 2011 में जब वनडे वर्ल्ड कप जीता तो फिर से ऑस्ट्रेलिया को ही क्वार्टर फाइनल में हराया.’
मोहाली में दर्ज की जीत
भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है. टीम इंडिया ने मोहाली में खेले गए पहले वनडे में 5 विकेट से जीत दर्ज की. सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में मेजबान टीम की कप्तानी केएल राहुल संभाल रहे हैं. फिर तीसरे वनडे से रोहित शर्मा वापसी करेंगे. बता दें कि साल 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वर्ल्ड कप फाइनल में हराया था, तब सौरव गांगुली टीम की कप्तानी संभाल रहे थे.

[ad_2]

Source link