[ad_1]

अभिषेक राय/बलिया. उत्तर प्रदेश के बलिया में एक अनोखा वीडियो सामने आया है जिसमें दवा की दुकान में बंदरों की चोरी पकड़ी गई है. रात के अंधेरे में चोरों की तरह घुसकर दो बंदरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया और खूब उत्पात मचाया. बंदरों की इस करतूत का पूरा मामला CCTV कैमरे में कैद हो गया जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

रात के अंधेरे में दवा दुकान के अंदर बंदरों के चोरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं. तस्वीरें DM ऑफिस के ठीक बाहर की हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अंधेरे में दोनों बंदर दवाईयों का मजा ले रहे हैं. एक बंदर तो बार- बार बाहर जाकर इंसानों की तरह किसी के आने जाने की निगरानी भी करता दिख रहा है, तो एक बंदर दवाइयों को खा रहा है. ये सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गईं.

दुकानदार की मानें तो सुबह जानकारी मिली कि दुकान के अंदर सारी दवाईंया बिखरी पड़ी हैं. कुछ दवाईयां गायब हैं. जब उन्होंने अपना CCTV चेक किया तो असली चोर पकड़ा गया. करीब रात को 3 बजे दो बंदर उनके दुकान में सीढ़ी के रास्ते घुसे थे. एंटीबायोटिक दवाईयों को छोड़ बाकी कई दवाईयां खा गए. मलहम भी दांत से खोलकर नुकसान किया.

दुकानदार की मानें तो रात के अंधेरे में दो बंदरों ने दुकान में घुसकर एंटीबयोटिक दवाईयां छोड़ बिकोसुल टेबलेट, विटामिन सहित कई दवाइयां खाई हैं. ORS, इलेक्ट्रॉल और ENO खाकर डाइजेस्ट किया और दवा के डब्बे लेकर भाग गए. वहीं, हैरत की बात यह है कि बंदरों ने साइड इफेक्ट वाली दवाईयां नहीं खाईं. दुकानदार ने बताया कि 15 से 20 हजार रुपये तक की दवाइयों का नुकसान हुआ है.

बंदरों के आतंक से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं रात के अंधेरे में बंदर चोरी छुपे दुकानों और घरों में घुस जाते हैं. ये बंदर सूनेपन का फायदा उठाकर खूब उत्पात मचाते हैं और नुकसान पहुंचाते हैं. कई बात तो कुछ दुकानों से चीजें लेकर भाग जाते हैं तो कुछ दवा दुकानों से दवाईयां लेकर भाग जाते हैं. आए दिन पूरा मामला प्रकाश में आता रहता है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है.
.Tags: Ballia newsFIRST PUBLISHED : August 05, 2023, 16:41 IST

[ad_2]

Source link