[ad_1]

अमेठी. उत्तर प्रदेश में आरिफ और सारस की दोस्ती के किस्से आपने पढ़े, सुने और देखें होंगे. अब अमेठी में सारस पक्षी के दोस्त आरिफ का नया दोस्त मिला है. बाज़ पक्षी अब आरिफ़ का नया दोस्त बन गया है. आरिफ ने बाज को कुछ दिन पूर्व घायल अवस्था में नसीराबाद रायबरेली से रेस्क्यू किया था और अब वह आरिफ की तरह उसका दोस्त बन गया है. आरिफ ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए घायल बाज़ का इलाज करा कर छोड़ दिया था, लेकिन फिर बाज़ पक्षी वापस आरिफ के पास आ गया है. अमेठी के मण्डका गाँव के रहने वाले आरिफ सारस के साथ दोस्ती को लेकर काफी चर्चा में रहे थे. हालांकि, बाद में सारस को वन विभाग ले गया था.

दरअसल, अमेठी के जामो ब्लॉक के जोधनपुर मंडका गांव के रहने वाले मो. आरिफ की दोस्ती राजकीय पक्षी सारस से हुई थी और सारस को भी घायल अवस्था के दौरान आरिफ ने बचाया था, जिसके बाद सारस उनके साथ रहने लगा और सारस और आरिफ की दोस्ती देश ही नहीं, विदेशों में खूब सराही गई. फिर कुछ दिन बाद आरिफ से सारस को जुदा हो गया. अब बाज के साथ आरिफ फिर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इतना ही नहीं, सारस की तरह बाज़ भी आरिफ का मुरीद है.

मोहम्मद आरिफ ने बताया कि दोस्ती की कोई परिभाषा नहीं है. सारस से मेरी बहुत गहरी दोस्ती थी, लेकिन वह राजकीय पक्षी था. शायद इसलिए वन विभाग वाले उसे ले गए. यह बाज राजकीय पक्षी नहीं है. शायद इसे ना ले जाया जाए. मुझे यह बाज़ घायल अवस्था में मिला था. मैंने इसका इलाज करवाया. फिर इसे आजाद कर दिया. लेकिन वह फिर गया नहीं और मेरे साथ ही रहने लगा. दिन भर इधर उधर उडने के बाद यह मेरे साथ ही रहता है. आरिफ़ बताते हैं कि दोस्ती और प्यार की कोई परिभाषा नहीं है. हम-आप जिससे प्यार दुलार से बात करेंगे, वह हमारे साथ रहना चाहेगा.

दरअसल, दोस्ती की बात की जाए तो दोस्ती का रिश्ता हर किसी के लिए खास होता है लेकिन दोस्ती का मतलब जब अमेठी से निकाला जाए तो यह रिश्ता यहां बेहद खास है यहां किसी इंसान के साथ नहीं बल्कि एक इंसान की पक्षी के साथ दोस्ती है। उत्तर प्रदेश के राजकीय पक्षी सारस के साथ कभी चर्चा में आए  मोहम्मद आरिफ का नाम तो आपने सुना होगा और उनकी कहानी भी आपने देखी होगी एक बार फिर अमेठी की आरिफ चर्चा में है इस बार आरिफ के साथ राजकीय पक्षी सारस नहीं बल्कि बाज है। सारस की तरह घायल अवस्था में बाज भी आरिफ को मिला था, जिसके बाद आरिफ ने बाज का इलाज किया और अब बाज आरिफ के साथ रहना चाहता है।

.Tags: Amethi news, Up news live today in hindiFIRST PUBLISHED : August 08, 2023, 09:50 IST

[ad_2]

Source link