[ad_1]

वाराणसी. धर्म अध्यात्म की नगरी काशी में यूपी की पहली टेंट सिटी (Varanasi Tent City) तैयार हो गई है. इस टेंट सिटी में पर्यटक अब रुकने भी लगें हैं. लक्जरी सुविधाओं वाली इस टेंट सिटी में कई खास चीजें है, जो कि पर्यटकों को बनारस की कला संस्कृति के साथ अयोध्या का अहसास भी कराएगी.दरअसल टेंट सिटी में बनी आर्ट गैलरी में पर्यटक काशी के साथ अयोध्या की झलक भी देख पाएंगे. आर्ट गैलरी में इससे जुड़े कटआउट और पिक्चर लगी हैं, जो पर्यटकों को दोनों ही आध्यात्मिक शहर की गाथा बताएंगी. इसके अलावा इस आर्ट गैलरी में काशी की महान विभूतियों के पोस्टर भी लगे हैं, जिनमें उनके तस्वीर के साथ उनसे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गई है. टेंट सिटी में पर्यटक बनारस के मशहूर बनारसी साड़ी को कैसे तैयार किया जाता है, इसका लाइव डेमोस्ट्रेशन भी देख पाएंगे. वहीं, टेंट सिटी के कॉरपोरेट जनरल मैनेजर अजय पवार ने बताया कि यह टेंट सिटी पर्यटकों को सम्पूर्ण बनारस का अहसास एक जगह दिलाएगी. इसमें बनारस घराने की नामचीन हस्तियों के अलावा महापुरुषों के बारे में जानकारी दी जा रही है.देसी अंदाज में पर्यटकों का स्वागतवहीं, इस टेंट सिटी में आने वाले पर्यटकों का स्वागत भी देसी अंदाज में किया जा रहा है. यहां आने वाले पर्यटकों का चंदन, रुद्राक्ष की माला से स्वागत कर उनकी आरती उतारी जा रही है. स्वागत के इस अनोखे अंदाज की चर्चा शहर भर में हो रही है. बता दें कि गंगा पार रेत पर 30 एकड़ में इस टेंट सिटी को बसाया गया है, जिसमें 270 कॉटेज बनाए गए हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 17, 2023, 11:57 IST

[ad_2]

Source link