[ad_1]

प्रयागराज. यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में पांचवें चरण के लिए रविवार को 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. इस दौरान प्रयागराज जिले की 12 विधानसभा सीटों पर भी 53.77 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान सकुशल संपन्न होने के साथ ही जिले की 12 विधानसभा सीटों के लिए 169 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है. मतदान खत्म होने के बाद ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच मुंडेरा मंडी स्थित स्ट्रांग रुम में रखा गया है. वहीं, 10 मार्च को होने वाली मतगणना के बाद चुनाव नतीजे घोषित होंगे.
बता दें कि प्रयागराज जिले में सुबह से ही मतदान की रफ्तार बेहद धीमी रही. यही वजह थी कि सुबह 9 बजे तक सिर्फ 7 फीसदी मतदान हुआ था. जबकि 11 बजे तक 18.62 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं, दोपहर एक बजे तक यह आंकड़ा 30.37, तो दोपहर 3 बजे तक 42.29 फीसदी हो गया. जबकि शाम 5 बजे तक 50.89 फीसदी लोगों ने वोट डाले. वहीं, वोटिंग खत्म होने के बाद जिले में मतदान का प्रतिशत 53.77 फीसदी रहा है, जो कि ठीक कहा जा सकता है.
प्रयागराज की 12 सीटों पर ऐसा रहा मतदान प्रयागराज जिले की 12 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान में फूलपुर विधानसभा सीट में सबसे ज्यादा मतदान हुआ. जबकि शहर उत्तरी विधानसभा में एक बार फिर सबसे कम लोगों ने मतदान किया है. हालांकि शहर उत्तरी विधानसभा को सबसे पढ़ी लिखी विधानसभा का तमगा हासिल है. अलग-अलग विधानसभाओं की अगर बात करें तो फूलपुर विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा 60.40 फीसदी मतदान हुआ. इसके अलावा बारा सुरक्षित विधानसभा में 58.50 और कोरांव सुरक्षित विधानसभा में 58.28 फीसदी वोट पड़े हैं. वहीं, सोरांव विधानसभा में 57.56 और करछना विधानसभा में 57 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.
इसके अलावा प्रतापपुर विधानसभा में 56.02, फाफामऊ विधानसभा में 56 और मेजा विधानसभा में भी 56 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. जबकि हंड़िया विधानसभा में 52 फीसदी और प्रयागराज पश्चिम विधानसभा में 51.20 फीसदी वोटिंग हुई है. इसके अलावा प्रयागराज दक्षिण विधानसभा में 47.05 फीसदी मतदान हुआ. जबकि प्रयागराज शहर उत्तरी विधानसभा में सबसे कम 39.56 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पांचवें चरण के मतदान के दौरान ग्रामीण इलाकों में बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिली, लेकिन शहरी इलाके में मतदान केंद्रों पर भीड़ कम ही नजर आयी. हालांकि मतदाताओं में उत्साह बना रहा. वहीं, लोकतंत्र के इस महापर्व में बड़ी तादाद में महिलाओं, बुजुर्गों और युवा वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.
बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में संगम नगरी प्रयागराज की 12 विधानसभा सीटों में से 9 सीटें बीजेपी गठबंधन के खाते में आई थीं. जबकि बहुजन समाज पार्टी को दो और सपा को एक सीट मिली थी.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

उत्तर प्रदेश

UP Election: प्रयागराज की 12 सीटों पर 53.77% मतदान, फूलपुर में बंपर वोटिंग, तो यहां पड़े सबसे कम वोट

UP Election : यूपी चुनाव के पांचवें चरण का मतदान संपन्‍न, जानें कहां पड़े कितने फीसदी वोट

Prayagraj election 2022:- प्रयागराज में आज पांचवें चरण में मतदान, मनाया जा रहा है लोकतंत्र का महापर्व

Prayagraj election 2022:- क्या कहती हैं शहर पश्चिमी की महिला मतदाता अपने मताधिकार पर,किस चुनावी मुद्दे पर कर रही हैं मतदान

Prayagraj election 2022:- जिले में बने आदर्श बूथ बढ़ा रहे हैं मतदाताओं का उत्साह, मतदाता खींच रहे हैं सेल्फी

UP Chunav 5th Phase Voting: यूपी में 5वें चरण का मतदान संपन्न, अमेठी से अयोध्या तक…जानें कहां-कितने वोट पड़े

UP Election 2022 : प्रयागराज में पोलिंग बूथ के पास बम विस्‍फोट से मचा हड़कंप, एक युवक की मौत, एक घायल

UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड छात्रों के लिए बेहद जरूरी खबर, तुरंत नोट करें ये हेल्पलाइन नंबर

UP Chunav: सिद्धार्थ नाथ सिंह ने पूरे परिवार के साथ किया मतदान, कहा- 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी BJP

UP Chunav (Koraon Assembly Seat) : आदिवासी बहुल इस इलाके में बसपा की स्थिति रही है मजबूत

UP Chunav (Bara (SC) Assembly Seat): इस क्षेत्र के लोगों ने दिया है हर पार्टी को मौका

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Allahabad news, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections

[ad_2]

Source link