[ad_1]

UPPSC PCS 2024 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी यूपीपीएससी ने पीसीएस 2024 के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है. इसके जरिए डिप्टी कलेक्टर और डिप्टी एसपी (DSP)समेत कई पदों पर भर्तियां होंगी. इसके लिए कुल 220 सीटें हैं. इसके लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 2 फरवरी है. लेकिन अप्लाई करने से पहले वन आइम रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है. जिसे संक्षेप में ओटीआर (OTR) कहते हैं. अगर वन टाइम रजिस्ट्रेशन नहीं किया तो पीसीएस का फॉर्म नहीं भर सकते. दरअसल फॉर्म भरने के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत पड़ेगी. ओटीआर रजिस्ट्रेशन और फॉर्म भरने का काम, दोनों ही उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर करना होगा. एक और जरूरी बात यह भी है कि फॉर्म भरने से कम से कम 72 घंटे पहले ओटीआर करना होगा.

कैसे मिलेगा ओटीआर नंबर

ओटीआर यानी वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट https://otr.pariksha.nic.in या https://uppsc.up.nic.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. ओटीआर में ईमेल आईडी, फोन नंबर, आधार नंबर और शैक्षिक योग्यता जैसे विवरण भरने होंगे. इसके बाद वेरीफिकेशन होगा और फिर ओटीआर नंबर जनरेट हो जाएगा. नंबर जनरेट होने के 72 घंटे यानी तीन दिन बाद एसडीएम या डिप्टी एसपी बनने की तरफ पहला कदम बढ़ा सकते हैं. मतलब ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.

यूपी पीसीएस 2024 के लिए फीस

यूपी पीसीएस के लिए फॉर्म भरने की फीस जनरल कैटेगरी के लिए कुल 125 रुपये है. जबकि एससी, एसटी और भूतपूर्व सैनिकों के लिए 65 रुपये है. जबकि दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फ्री है. लेकिन ऑनलाइन फॉर्म के 25 रुपये उन्हें भी जमा करने होंगे.

योग्यता

यूपी पीसीएस परीक्षा में शामिल होने के लिए किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ ही उम्र सीमा 21 से 40 साल है. हालांकि यूपी के एससी, एसटी, ओबीसी, यूपी के क्लाइसीफाइड गेम्स में स्किल्ड प्लेयर, बेसिक शिक्षा परिषद व माध्यमिक शिक्षा परिषद के टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ सहित राज्य सरकार के कर्मचारियों को पांच साल की छूट मिलेगी.

यूपी पीसीएस 2024 नोटिफिकेशन 

ये भी पढ़ें

Toughest Exam: भारत की 10 सबसे कठिन परीक्षाएं, पक्की होगी कॉलेज में सीट, पास करके मिलेगी सरकारी नौकरी

Railways Sarkari jobs: 10वीं पास के लिए रेलवे में बिना परीक्षा नौकरी पाने का मौका, 3 हजार से अधिक नौकरियां

.Tags: Government jobs, Job and career, UPPSCFIRST PUBLISHED : January 8, 2024, 18:24 IST

[ad_2]

Source link