[ad_1]

नई दिल्ली. UP SI Exam Mock Test : उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 9534 पदों पर भर्ती के लिए 12 नवंबर से परीक्षा शुरू होने वाली है. जो कि दो दिसंबर तक चलेगी. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड भी यूपी पुलिस में एसआई बनने के लिए जी जान से जुटे उम्मीदवारों को परीक्षा की प्रैक्टिस का मौका दे रहा है. पुलिस भर्ती बोर्ड एसआई भर्ती के अभ्यर्थियों के लिए मॉक टेस्ट उपलब्ध करा रहा है. एसआई भर्ती परीक्षा मॉक टेस्ट ऑनलाइन और फ्री है. इसकी मदद से अभ्यर्थी परीक्षा पैटर्न, ऑनलाइन एग्जाम विंडो इंअरफेस पर परीक्षा देने आदि का अभ्यास कर सकेंगे. यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा के फ्री मॉक टेस्ट के लिए उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट करना होगा. यहां उन्हें मॉक टेस्ट से जुड़ा एक्टिवेटेड लिंक मिल जाएगा.
बता दें कि यूपी पुलिस एसआई भर्ती के पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारित किए जा चुके हैं. फर्स्ट फेज में बुलाए गए उम्मीदवारों को उनके परीक्षा केंद्र की जानकारी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर दी जा रही है.
यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा के मॉक टेस्ट में ऐसे हों शामिल
-सबसे पहले अभ्यर्थी UPPRPB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.-इसके बाद लाल रंग से लिखें ‘ऑनलाइन लिखित परीक्षा के प्रैक्टिस/अभ्यास हेतु लिंक’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.-लिंक पर विज़िट करने के पश्चात ऑनलाइन एंटरफेस की विंडो ओपन हो जाएगी. जहां उम्मीदवारों को प्रश्न और उनके आन्सर के विकल्प मिलेंगे.-अभ्यर्थी ध्यान रखें कि यह एक मात्र अभ्यास परीक्षा होगी. इसमें पूछें जाने वाले सवालों का संबंध वास्तविक परीक्षा से नहीं होगा.
ये भी पढ़ें
Sarkari Naukri : आयकर, बिजली विभाग और आईटीबीपी में नौकरियां ही नौकरियां
Career Tips: ग्रेजुएशन के बाद कृषि विभाग में मिलेगी नौकरी, जानिए आवेदन का तरीकापढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link