[ad_1]

हाइलाइट्सबीजेपी मुस्लिम पसमांदा समाज से जुड़ी रुकैय्या बानो को चुनाव लड़वा रही हैबीजेपी के इस दांव ने विरोधियों में बेचैनी जरूर बढ़ा दी हैबाराबंकी. लोकसभा चुनाव के पहले उत्तर प्रदेश में हो रहे निकाय चुनाव कई मायनों में बेहद खास हैं. पहली बार सभी दलों ने मुस्लिमों को भरपूर संख्या में अपना कैंडीडेट बनाया है. खास तौर पर मुस्लिमों को अब तक टिकट देने से परहेज करने वाली बीजेपी ने भी इस बार नये प्रयोग के तहत अच्छे खासे मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. ऐसी ही एक सीट बाराबंकी जिले में नगर पंचायत जैदपुर की भी है, जहां से बीजेपी मुस्लिम पसमांदा समाज से जुड़ी रुकैय्या बानो को चुनाव लड़वा रही है. अब बीजेपी का यह दांव कितना सफल होगा, यह तो नतीजे ही बताएंगे, लेकिन उसके इस दांव ने विरोधियों में बेचैनी जरूर बढ़ा दी है.

बाराबंकी की नगर पंचायत जैदपुर अध्यक्ष सीट पर बीजेपी के मुस्लिम प्रत्याशी उतारे जाने से कई दिग्गजों के चुनावी समीकरण बिगड़ गये हैं. कस्बे के मोहल्ला छेदा कटरा निवासी व्यवसायी अबू उमर अंसारी की पत्नी रुकैय्या बानो को बीजेपी ने जैदपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया है. मुस्लिम पसमांदा समाज की रुकैय्या बानो के प्रत्याशी बनाने से जैदपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव काफी दिलचस्प बन गया है, हालांकि इस सीट पर कोई भी हिन्दू उम्मीदवार नहीं है.

सिर्फ मुस्लिम महिलाएं ही मैदान मेंजैदपुर नगर पंचायत एक मात्र ऐसी नगर पंचायत है जहां सिर्फ मुस्लिम महिलाएं ही चेयरमैन पद के लिए चुनावी मैदान में दिख रही हैं. दरअसल, जैदपुर नगर पंचायत ओबीसी महिला आरक्षित सीट है, जिसकी वजह से यहां मजबूरन पुरुषों को अपने-अपने घर से महिलाओं को चेयरमैन पद के लिए खड़ा करना पड़ा. यहां के चुनावी मैदान में कुल 7 महिला प्रत्याशी मैदान में है, जिसमें बीजेपी से रुकैय्या बानो, बसपा से खुशबी और निर्दलीय के रूप में चांदबीबी, तनवीर जेहरा, नीलोफर, सबीहा बानो, परवीन बानो चुनावी मैदान में ताल ठोक रही हैं. यहां कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की ओर से कोई उम्मीदवार नहीं है. मुस्लिम प्रत्याशी होने के नाते इस सीट पर बीजेपी को कैडर वोटों के साथ मुस्लिम वोट भी मिलने की उम्मीद है. जिससे रुकैय्या बानो की जीत के प्रबल आसार नजर आ रहे हैं.

मौजूदा चेयरमैन के कार्यों से है नाराजगीबता दें कि जैदपुर नगर पंचायत की वर्तमान अनुमानित जनसंख्या लगभग 46,000 है, जिसमें मुस्लिमों की आबादी ज्यादा है. मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र जैदपुर से चांदबीबी चेयरमैन रही हैं और इस बार भी वह मैदान में हैं. चांदबीबी से पहले उनके भाई रियाज अहमद चेयरमैन थे. वहीं इस क्षेत्र की जनता में मौजूदा चेयरमैन के कार्यों से काफी नाराजगी भी दिख रही है. जैदपुर में दिक्कतें बहुत हैं. बारात घर, बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं की भी यहां काफी कमी है.

बीजेपी प्रत्याशी ने किया जीत का दावाहालांकि नगर पंचायत जैदपुर अध्यक्ष पद का चुनाव किस करवट बैठेगा और जैदपुर नगर पंचायत अध्यक्ष का ताज जनता किसे सौंपती है, यह तो आने वाला समय ही बताएगा. लेकिन बीजेपी के इस दांव से इस सीट पर बड़े-बड़ों का चुनावी गणित फेल होता साफ दिख रहा है. वहीं नगर पंचायत जैदपुर से बीजेपी का टिकट मिलने पर रुकैय्या बानो भी काफी खुश हैं. उनका कहना है कि वह पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के सबका साथ और सबका विकास के नारे को सच करेंगी और क्षेत्र का ज्यादा से ज्यादा विकास करवाएंगी. उन्हें बीजेपी ने मौका दिया है और वह यह सीट जीतकर पार्टी की झोली में डालेंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Barabanki News, UP Nagar Nikay ChunavFIRST PUBLISHED : May 05, 2023, 06:18 IST

[ad_2]

Source link