[ad_1]

हाइलाइट्स9 नवंबर को अयोध्या के अंतरराष्ट्रीय कथा धाम में योगी कैबिनेट की बैठक होगीअयोध्या में आयोजित होने वाली योगी कैबिनेट की बैठक काफी अहम मानी जा रही हैअयोध्या. 11 नवंबर को अयोध्या में होने वाले भव्य दीपोत्सव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की एक अहम बैठक होगी. 9 नवंबर को अयोध्या के अंतरराष्ट्रीय कथा धाम में योगी कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें 22 जनवरी को होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम समेत कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी. बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब योगी कैबिनेट की बैठक किसी शहर में हो रही है. इससे पहले 2019 कुंभ के दौरान प्रयागराज में भी कैबिनेट की बैठक हो चुकी है, जिसमें गंगा एक्सप्रेसवे की सौगात दी गई थी.

दीपोत्सव से पहले अयोध्या में आयोजित होने वाली योगी कैबिनेट की बैठक काफी अहम मानी जा रही है. इस बैठक में अयोध्या के विकास से जुड़े कई प्रस्ताव पास होंगे. 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले आयोजित कैबिनेट बैठक को इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव भी चल रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी राज्यों में स्टार प्रचारक है. ऐसे में वह राम मंदिर का मुद्दा भी जोरशोर से उठा रहे हैं.

मिल रही जानकारी के मुताबिक बैठक में उत्तर प्रदेश अंतर्देशीय जल मार्ग प्राधिकरण के गठन सहित अन्य प्रस्तावों को मंजूरी मिलेगी. इसके अलावा कैबिनेट बैठक में अयोध्या से जुड़े कुछ अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर भी चर्चा हो सकती है. शासन की ओर से सोमवार को सभी कैबिनेट मंत्रियों को गुरुवार सुबह 11.30 बजे से होने वाली कैबिनेट बैठक में उपस्थित रहने का संदेश भेजा गया है. बताया जा रहा है कि कैबिनेट का एजेंडा भी बुधवार तक जारी हो सकता है.
.Tags: Ayodhya Big News, CM Yogi Adityanath, UP latest newsFIRST PUBLISHED : November 7, 2023, 10:31 IST

[ad_2]

Source link