[ad_1]

हाइलाइट्सयूपी के प्रतापगढ़ में इस बार 4.57 लाख मतदाता अपनी शहरी सरकार चुनेंगेप्रतापगढ़ में 2.5 से अधिक मतदाता पहली बार निकाय चुनाव में मतदान करेंगेप्रतापगढ़. यूपी में नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारी जोरों पर है. शासन से लेकर जिला प्रशासन तक चुनावी तैयारियों में जुटा है. ऐसे में निकाय चुनाव को लेकर सियासी माहौल भी गर्म होता जा रहा है. वहीं यूपी के प्रतापगढ़ में इस बार 4.57 लाख मतदाता अपनी शहरी सरकार चुनेंगे. लेकिन इसी बीच 2.5 से अधिक मतदाता पहली बार निकाय चुनाव में मतदान करेंगे. क्योंकि प्रतापगढ़ में लगभग 2.5 लाख से अधिक मतदाता बढ़ गए है, जो कि 19 चेयरमैन और 279 सभासद चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले है.

अगर पिछले चुनाव पर नजर डाली जाए, तो पालिका समेत 9 नगर पंचायत में मात्र 1,50,563 मतदाता ही थे. लेकिन बंपर मतदाता बढ़ने के पीछे का कारण 10 नवसृजित नगर पंचायतों का बनना है. वहीं नगर पालिका समेत लालगंज, कुंडा, रानीगंज, अंतू, नगर पंचायत में सीमा विस्तार भी हुआ है; जिससे मतदाताओं की संख्या भी बढ़ गई है.

निकाय चुनाव: 1.2 लाख मतदाता पहली बार चुनेंगे शहर की सरकार, वोटरों को रिझाने में जुटी पार्टियां

प्रतापगढ़ में 19 चेयरमैन और 279 सभासद के लिए प्रत्याशी चुनावी मैदान में होंगे, लेकिन इसके लिए मतदान केंद्रों की संख्या 220 बनाई गई है. जबकि मतदान स्थलों की संख्या 506 है. जबकि पुरुष मतदाता की संख्या 2,38,190 और महिला मतदाता 2,19,624 है. इस प्रकार से कुल 4,57,814  हैं.

प्रतापगढ़ में नगर पालिका और नगर पंचायत के कुल मतदाता

नगर निकाय मतदाता संख्या: बेल्हा नगर पालिका- 1,11,119, पट्टी- 9,297, कुंडा- 24,508, मानिकपुर- 26,447, प्रतापगढ़ सिटी- 13,334, अतू- 10,771, कटरामेदनीगंज- 10,303, लालगंज- 25,1170, रानीगंज- 27,808, ढकवा- 16,066, रामगंज- 16,066, कोहड़ौर- 15,347, सुवंसा बाजार- 20,482, पृथ्वी गंज बाजार- 21,774, डेरवा बाजार- 26,945, हीरागंज बाजार- 20,249, कटरा गुलाब सिंह- 22,698, गड़वारा बाजार- 18,192, मांधाता बाजार- 20,604, कुल मतदाता- 4,57,814 हैं.

वहीं पिछले नगर निकाय चुनाव में मतदाताओं कि संख्या ?प्रतापगढ़ पिछले नगर पंचायत के चुनाव में नगर पालिका समेत सिर्फ नौ नगर पंचायत थी. लेकिन 2023 के निकाय चुनाव तक नगर पालिका समेत 19 नगर पंचायत हो चुकी है. आइए पिछले चुनाव में मतदाता के आंकड़ों पर नजर डाले…..

नगर निकाय मतदाता: नगर पालिका परिषद बेल्हा- 57,916, मानिकपुर नगर पंचायत- 10,908, सिटी नगर पंचायत-10,870, नगर पंचायत रानीगंज- 14,650, नगर पंचायत पट्टी – 7,671, कटरा मेदनीगंज-6,175, अंतू- 6,132, कुंडा- 20,356, लालगंज-15885 हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Nagar nikay chunav, Pratapgarh news, UP news, UP politicsFIRST PUBLISHED : April 05, 2023, 10:33 IST

[ad_2]

Source link