[ad_1]

हाइलाइट्सयोगी सरकार ने कर्मचारियों के डीए यानी महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी हैराज्य कर्मचारियों को जनवरी 2024 से डीए की इस बढ़ोतरी का लाभ मिलेगालखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली से पहले राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. केंद्र सरकार के बाद अब योगी सरकार ने कर्मचारियों के डीए यानी महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है. राज्य कर्मचारियों को जनवरी 2024 से डीए की इस बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा. राज्य के करीब 10 लाख राज्यकर्मियों और 8 लाख शिक्षकों को इसका फायदा होगा. अपर मुख्य सचिव वित्त दीपक कुमार ने मंगलवार को महंगाई भत्ते से सम्बंधित आदेश जारी कर दिया.

प्रदेश के करीब करीब 10 लाख कर्मचारी और 8 लाख शिक्षकों को अब 46 फीसदी की जगह 50 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा. हालांकि, प्रदेश के 12 लाख पेंशनरों के लिए भी जल्द ही महंगाई राहत भत्ते के आदेश जारी होंगे. महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से राज्य सरकार के खजाने पर 314 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. मार्च का व्ययभार 473 करोड़ आएगा.

एरियर पीएफ खाते में बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ 1 जनवरी 2024 से मिलेगा। लिहाजा जनवरी और फ़रवरी का एरियर कर्मचारियों के पीएफ खाते जमा होगा. जबकि मार्च का डीए अप्रैल में सैलरी के साथ भुगतान किया जाएगा. जो कर्मी पीएफ खाते के सदस्य नहीं हैं, उनके पीपीएफ खाते या फिर NSC के रूप में दी जाएगी.
.Tags: Lucknow news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : March 13, 2024, 07:13 IST

[ad_2]

Source link