[ad_1]

अभिषेक उपाध्याय, आजमगढ़. किसी ने सच ही कहा है उड़ान के लिए हौसले की जरूरत होती है, पंख तो लग ही जाते हैं. इस कहावत को आज़मगढ़ की एक किसान की बिटिया ने सार्थक करके दिखा दिया है. यूपी बोर्ड हाईस्कूल में जिले के बुढनपुर तहसील की होनहार बिटिया मुस्कान भारती ने प्रदेश में 5वीं व जनपद में पहली रैंक हासिल कर आजमगढ़ का नाम रोशन किया है. प्रदेश की टॉप फाइव में स्थान बनाने वाली छात्रा ने इसका श्रेय अपने गुरूजनों व परिजनों को दिया और उसका सपना डॉक्टर बनने का है.जनरल स्टोर चलाते हैं पिताआजमगढ़ जिले के बुढनपुर तहसील के दरियापुर रानीपुर की रहने वाली मुस्कान भारती किसान बालिका इंटर कालेज कोयलसा की छात्रा है. मुस्कान के पिता एक छोटी सी जनरल स्टोर की दुकान के साथ ही गांव में खेती कर परिवार का जीवन यापन करते हैं. मुस्कान का जन्म भले ही एक गरीब परिवार में हुआ लेकिन उसके पिता कभी इसको गरीबी का एहसास नहीं होने दिया और उसकी पढ़ाई के लिए हमेशा उसका मनोबल बढ़ाते रहे.घर पहुंच कर शिक्षकों ने दी खुशखबरीजब तक मुस्कान कैफे पर जाकर अपना रिजल्ट देखती तब तक विद्यालय के प्रबंधक व शिक्षक कड़ी धूप में छात्रा के दरवाजे पर पहुंच गए थे. शिक्षकों ने मुस्कान को बताया कि 600 मे 584 अंक प्राप्त कर प्रदेश में पांचवीं व जनपद में पहली रैंक प्राप्त की है. इसके बाद केवल परिवार ही नहीं बल्कि गांव के लोग भी खुशी से झूम उठे.शिक्षकों ने होनहार छात्रा को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया और उज्जवल भविष्य की कामना की. वहीं छात्रा ने इसका श्रेय गुरूजनों व परिजनों को दिया. साथ ही कहा कि पांच घंटे की कड़ी मेहनत करने का परिणाम रहा कि उसने प्रदेश में पांचवी रैंक हासिल किया. छात्रा मुस्कान का सपना है वह आगे चलकर डाक्टर बनें.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 26, 2023, 09:40 IST

[ad_2]

Source link