[ad_1]

India vs Bangladesh, 2nd ODI: टीम इंडिया के खूंखार तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में अपनी गेंदबाजी से ऐसा कहर मचाया जो किसी ने सोचा भी नहीं होगा. उमरान मलिक ने इस मैच में बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के कान पर 150 kmph की रफ्तार वाली बाउंसर गेंदें मारी. उमरान मलिक की बाउंसर लगते ही शाकिब अल हसन का सिर झन्ना गया. 
उमरान मलिक ने शाकिब के कान पर मारी 150 kmph की बाउंसर
दरअसल, बांग्लादेश की पारी के 12वें ओवर में टीम इंडिया के खतरनाक तेज गेंदबाज उमरान मलिक गेंदबाजी के लिए आए. उमरान मलिक ने इस ओवर की दूसरी गेंद बाउंसर मारी जो शाकिब अल हसन की पीठ पर जा लगी. इसके बाद इसी ओवर की आखिरी गेंद उमरान मलिक ने फिर बाउंसर मारी और वह गेंद शाकिब अल हसन के हेलमेट पर कान के पास जाकर लगी. 
Nasty bouncer from Umran Malik to Shakib.#Umranmalik pic.twitter.com/KuyNjbjmwV
— Adnan Ansari (@AdnanAn71861809) December 7, 2022

Umran Malik announced himself to the Bangladeshi batters with a sizzling st over that left even the experienced Shakib Al Hasan all over the place 
Rate this first over in  word.#SonySportsNetwork #UmranMalik #BANvIND #AsliSher pic.twitter.com/1MGjybZ2lR
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) December 7, 2022
शाकिब अल हसन की हिम्मत भी नहीं हुई
शाकिब अल हसन के लिए राहत की बात ये रही कि उमरान मलिक की गेंद से वह चोटिल नहीं हुए. उमरान मलिक की गेंद हेलमेट पर लगने के बाद बांग्लादेशी टीम के फिजियों मैदान पर आए और फिर शाकिब अल हसन को चेक किया. उमरान मलिक ने शाकिब अल हसन के सामने ये 12वां ओवर पूरा मेडन निकाल दिया. शाकिब अल हसन की हिम्मत भी नहीं हुई कि वह उमरान मलिक के सामने एक रन भी बना पाएं. 12वां ओवर उमरान मलिक ने पूरा मेडन निकाल दिया. 


[ad_2]

Source link