[ad_1]

सौरव पाल/मथुरा : मथुरा में दीपावली, गोवर्धन पूजा और नरक चतुर्दशी के दौरान ब्रज में काफी अधिक संख्या में श्रद्धालु मंदिरों के दर्शन करने आते हैं. कई श्रद्धालु त्योहारों के समय अपने निजी वहनों से भी ब्रज में दर्शन करने आते हैं. जिस वजह से त्योहारों के समय ट्रैफिक की व्यवस्था को संभालने के लिए नया रोड मैप जारी किया है. ऐसे में अगर आप इन त्योहारों में ब्रज में आना चाहते है तो मथुरा वृंदावन के ट्रैफिक प्लान को जान लीजिये, वरना हो सकता है आपको शहर में एंट्री ना मिले.

मथुरा और वृंदावन में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाए रखने के लिए 11 नवंबर से 15 नवंबर तक के लिए शहर में नया ट्रैफिक प्लान लागू किया जाएगा . जिसमें वृंदावन और मथुरा के कई मुख्य मार्गो पर भारी वाहनो को प्रतिबंधित कर दिया गया है.

इन रास्तों पर नहीं मिलेगी वाहनो को एंट्रीवृंदावन और मथुरा के कई मुख्य मार्गो पर बाहर से आने वाले वाहनो का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा. इसके अलावा स्थानीय लोगो के वाहनो को केवल आधार कार्ड दिखा कर ही एंट्री मिलेगी. साथ ही अगर आप वृंदावन दर्शन करने आ रहे है तो इन रास्तों से आपको एंट्री नहीं मिल पाएगी.

⦁ दिल्ली-आगरा हाइवे या छटिकरा से बांके बिहारी वाले रास्ते पर वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी.

⦁ मथुरा से वृंदावन आने वाले वाहनों को सौ शैया अस्पताल पर रोक दिया जाएगा.

⦁ यमुना एक्सप्रेस वे से वृंदावन आने वाले वाहनो को भी सौ शैया अस्पताल के पास रोक दिया जायेगा.

⦁ अट्टला चुंगी से लेकर बांके बिहारी मंदिर और इस्कॉन परिक्रमा मार्ग जाने वाले रास्ते पर चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेगें.

मथुरा में इन रास्तों पर न लें जाए वाहन

⦁ भरतपुर गेट से होली गेट की तरफ जाने वाले रास्ते पर चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.

⦁ चौक बाजार से होलीगेट आने वाले रास्ते पर ई रिक्शा और चार पहिया वाहन भी प्रतिबंधित रहेंगे.
.Tags: Local18, Mathura news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : November 11, 2023, 16:49 IST

[ad_2]

Source link