[ad_1]

सृजित अवस्थी/ पीलीभीत: इन दिनों पीलीभीत टाइगर रिजर्व का पर्यटन सत्र चल रहा है. सैकड़ों की संख्या में सैलानी रोजाना पीलीभीत टाइगर रिजर्व में पहुंच कर बाघों का दीदार कर रहे हैं. ऐसे में जंगल के भीतर के तमाम ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं जो आमतौर पर नहीं देखने को मिलते. हाल ही में भीषण गर्मी से राहत के लिए टाइगर का नहर में मस्ती करने का वीडियो सामने आया है.

उत्तरप्रदेश का पीलीभीत जिला बांसुरी के साथ ही साथ बाघों की दहाड़ के लिए भी जाना जाता है. हाल ही में चुनावी दौरे पर पीलीभीत आए पीएम मोदी ने भी पीलीभीत टाइगर रिजर्व की देश-दुनिया में प्रसिद्धि की बात कही थी. वर्तमान में पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघों का कुनबा 100 के भी पार पहुंच गया है. ऐसे में यहां आए पर्यटकों को निराश होकर नहीं लौटना पड़ता. अधिकांश सैलानियों को पीलीभीत टाइगर रिज़र्व के भारी भरकम बंगाल टाइगर्स का दीदार हो जाता है. वहीं पर्यटक इन साइटिंग्स का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर देते हैं.

पानी में उतरे वनराज का वीडियो वायरलहाल ही में पीलीभीत टाइगर रिज़र्व का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो में एक टाइगर शारदा नहर में नहाता नजर आ रहा है. आपको बता दें कि इन दिनों तराई में भी पारा चढ़ रहा है. लगातार बढ़ते तापमान से इंसान तो परेशान हैं ही लेकिन अब इंसानों के साथ ही साथ ही वन्यजीवों को भी ये भीषण गर्मी रास नहीं आ रहा है.

ऐसे करें टाइगर सफारी की बुकिंगअगर आप भी पीलीभीत पहुंच कर टाइगर रिजर्व में टाइगर सफारी करने का प्लान बना रहे हैं तो इसके लिए आपको कुछ शुल्क अदा करना होगा. अगर आप शहर के नेहरू पार्क से सफारी वाहन बुक करेंगे तो आपको 5000 रुपए अदा करने होंगे. वहीं प्रति व्यक्ति यह शुल्क 1000 रुपए है. पीटीआर के मुस्तफाबाद गेट से सफारी वाहन बुकिंग के 4000 रुपए वहीं प्रति व्यक्ति 800 रुपए निर्धारित किए गए हैं. सफारी बुकिंग के दौरान 100 रुपए का सेवा शुल्क भी पर्यटकों को अदा करना होगा. ज्यादा जानकारी के लिए पीलीभीत टाइगर रिजर्व की वेबसाइट https://pilibhittigerreserve.in/ पर संपर्क कर सकते हैं.
.Tags: Local18, Pilibhit news, Uttar Pradesh News Hindi, Wildlife Amazing VideoFIRST PUBLISHED : April 11, 2024, 20:55 IST

[ad_2]

Source link