[ad_1]

अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. नशे के तौर पर अभी तक आपने सिगरेट, शराब और गांजा का ही नाम सुना होगा लेकिन क्या आपको पता है कि तीन तरह के सांपों के अलग-अलग जहर के जरिए भी नशा किया जा सकता है और यह नशा आपके शरीर के अलग-अलग अंगों को नुकसान पहुंचाता है. अगर नहीं तो यही जानने के लिए जब किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के फॉरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सिकोलॉजी डिपार्मेंट की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. संगीता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सांपों का नशा दो तरह से किया जाता है.पहला सांप कोई भी हो अगर उसका जहर निकालकर लोगों ने पिया है तो वो एक प्रोटीन की तरह काम करता है जो पेट में जाकर पच जाता है और शरीर में एंटीबॉडी बनाता है. लेकिन अगर किसी के पेट में अल्सर जैसी बीमारी है तो उसके लिए जहर को पीना भी मौत का कारण बन सकता है. अगर उसके पेट में किसी भी तरह का कटा फटा है तो जहर पीना उसकी जान ले सकता है.दूसरा सांपों के जहर को इंजेक्ट यानी इंजेक्शन के जरिए लेने पर यह भी जानलेवा है,इसमें भी कई रिसर्च ऐसी सामने आई है जिसमें लोगों की मौत तक हुई हैं.गांजाशराबस्प्रिट कीटनाशक सेसिगरेटथिनर पेंटभांग.FIRST PUBLISHED : November 6, 2023, 16:18 IST

[ad_2]

Source link