[ad_1]

IPL 2024 Auction: आईपीएल 2024 ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में आयोजित होगा. 1166 खिलाड़ियों ने ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर कराया है. इसमें भारतीय के साथ-साथ कई धाकड़ इंटरनेशनल क्रिकेटर भी मौजूद हैं. दुबई में होने वाले इस मिनी ऑक्शन में कुछ खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरस सकता है. वहीं, कुछ ऐसे भी भारतीय क्रिकेटर लिस्ट में शामिल हैं, जिन्हें शायद ही कोई खरीदेगा. इसके दो बड़े कारण हैं, एक तो उनका बेस प्राइस और दूसरा उनका प्रदर्शन. आइए आपको इन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं.
18 कैप्ड इंडियन प्लेयर्स लिस्ट में आईपीएल 2024 मिनी ऑक्शन के लिए रजिस्टर किए गए खिलाड़ियों में से 830 भारतीय हैं, जिनमें से 18 कैप्ड खिलाड़ी हैं. इनके अलावा 336 इंटरनेशनल क्रिकेटर्स भी मौजूद हैं. हर्षल पटेल, केदार जाधव, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा है. वहीं, वरुण आरोन, केएस भरत, सिद्दार्थ कौल, धवल कुलकर्णी, शिवम मावी, शाहबाज नदीम, करुण नायर, मनीष पांडे, चेतन सकारिया, मनदीप सिंह, बरिंदर सरन, जयदेव उनादकट, हनुमा विहारी और संदीप वारियर का बेस प्राइस 50 लाख रुपए है. आइए आपको इनमें से ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें आगामी ऑक्शन में मुश्किल ही कोई खरीददार मिलेगा.
केदार जाधव
केदार जाधव के लिए अगर कोई फ्रेंचाइजी बोली की शुरुआत करेगी तो इसके लिए शुरुआती कीमत 2 करोड़ रुपये है. भारत के इस पूर्व क्रिकेटर को भले ही आईपीएल का अच्छा खासा अनुभव है, लेकिन अपनी छाप छोड़ पाने में वह नाकाम रहे हैं. ऐसे में उन्हें 2 करोड़ रुपए देकर शायद ही कोई फ्रेंचाइजी अपने साथ जोड़े. आईपीएल में उन्होंने 95 मैच खेले हैं, जिसमें 1208 रन ही बना पाए हैं.
हनुमा विहारी 
टीम इंडिया के लिए खेलने वाले हनुमा विहारी आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर पाने में सफल नहीं हुए हैं. भारत के लिए हनुमा ने 16 टेस्ट मैच खेले हैं. 2013 आईपीएल में उन्होंने डेब्यू किया था. इसके बाद से वह सिर्फ 24 मैच ही खेल पाए हैं. डेब्यू सीजन में उन्होंने सबसे ज्यादा 13 मैच खेले थे. इसके बाद 2015 में 5 मैच और 2019 में 2 मैच ही खेल सके. 2019 के बाद से वह आईपीएल खेले ही नहीं हैं. ऐसे में शायद ही इन्हें भी कोई फ्रेंचाइजी खरीदे.
वरुण आरोन 
टीम इंडिया के लिए टेस्ट और वनडे में खेल चुके तेज गेंदबाज वरुण आरोन आईपीएल में अपने प्रदर्शन से किसी को भी इम्प्रेस कर पाने में कामयाब नहीं हुए हैं. भारत के लिए 18 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले इस प्लेयर ने आईपीएल में 50 से ज्यादा मैच खेले हैं, लेकिन सिर्फ 44 विकेट ही चटका सके हैं. वह आखिरी बार 2022 आईपीएल में नजर आए थे. इस सीजन में उन्होंने सिर्फ 2 ही मैच खेले थे. ऐसे में उनके प्रदर्शन के आधार चांस बेहद कम है कि उन्हें ऑक्शन में खरीदा जाए.

[ad_2]

Source link