[ad_1]

लखीमपुर खीरी/मनोज शर्मा: लखीमपुर खीरी में नाबालिक बच्ची की मौत के मामले में पूछताछ के लिए लाए गए एक 47 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की थाने में हालत बिगड़ने के बाद मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर पूछताछ के दौरान शख्स की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाया है. मामला लखीमपुर खीरी के  मितौली थाना क्षेत्र के पकरिया गांव का है.

बता दें, एक हफ्ता पहले पकरिया गांव में छह साल की बच्ची का गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद पुलिस को उसका शव झाड़ियों में पड़ा मिला था. इसी केस में पुलिस ने पूछताछ के लिए गांव के 47 वर्षीय आसाराम को बुलाया था. परिजनों का कहना है कि रात को पुलिस ने सूचना दी कि आसाराम की तबीयत खराब हो गई है. यह सुन परिजन सीएचसी अस्पताल पहुंचे.

जिद हो तो ऐसी…विपरीत मौसम और कम पानी में उगा दिए गुलाब, जानें बुंदेलखंड के इस किसान की कहानी

परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

इस बीच पुलिस आसाराम को लेकर जिला अस्पताल आ गई. वहां इलाज के दौरान आसाराम की मौत हो गई. जिला अस्पताल से मृतक के शव को लेकर परिजन गांव आ गए और शनिवार सुबह आसाराम के परिजनों ने पुलिस पर पिटाई करने का आरोप लगाया. परिजनों ने कहा कि पुलिस की बेतहाशा पिटाई से आसाराम की हालत बिगड़ी और मौत हो गई. जिसके बाद परिजन और ग्रामीण शव को ट्रैक्टर ट्राली से कस्ता चौराहा लाए और रोड को जाम कर दिया. रास्ते मे कई बार पुलिस ने उनको रोकने की कोशिश की, लेकिन पुलिस और ग्रामीण की आपस में झड़प हो गई.

पुलिस मुर्दाबाद के लगाए गए नारेजिसके बाद थानों के फोर्स, एएसपी नेपाल सिंह, एसडीएम मितौली विनीत उपाध्याय, सीओ गोला, मोहम्मदी, मितौली भी मौके पर पहुंच गए. ग्रामीण आरोपी पुलिस वालों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. मृतक आसाराम के परिजनों और ग्रामीणों ने कस्ता चौराहे पर मृतक के शव को रखकर जाम लगा दिया. मौके पर ग्रामीणों का भी भीड़ थी, भीड़ ने जमकर पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए.

परिजनों को शव के पोस्टमार्टम के लिए लगाए नारेपुलिस अधीक्षक और सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से कई दौर की वार्ता के बाद परिजनों को शव के पोस्टमार्टम करने के लिए राजी कर किया और कस्ता चौराहे पर लगे जाम को खुलवा दिया. इस दौरान कई थाने की पुलिस को मौके पर तैनात किया गया था. पुलिस अधीक्षक गणेश सहा ने बताया मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी, जो भी मामले में दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी करवाई जाएगी.
.Tags: Lakhimpur Kheri case, Lakhimpur Kheri News, UP newsFIRST PUBLISHED : April 13, 2024, 17:10 IST

[ad_2]

Source link