[ad_1]

SSC JE Recruitment 2023 Notification: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर इंजीनियरों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके साथ ही आवेदन लिंक भी एक्टिव हो गया है. जो भी उम्मीदवार इन पदों (SSC JE Recruitment 2023) पर आवेदन करने के लिए इच्छुक एवं योग्य हैं, वे SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. CPWD, MES, BRO, NTRO आदि सहित केंद्र सरकार के कई विभागों में सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए 1324 जूनियर इंजीनियरों के पदों (SSC JE Recruitment) पर भर्ती की जा रही है.

इन पदों (SSC JE Recruitment 2023) पर चयन ऑनलाइन परीक्षा और उसके बाद डिस्क्रिप्टिव टाइप की परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. SSC JE 2023 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को ग्रेजुएट होना चाहिए और उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अगर आप भी इन पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं, तो 26 जुलाई से 16 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं.

SSC JE Bharti के जरिए भरे जाने वाले पदआयोग में लगभग 1324 रिक्तियां निम्नानुसार विभाजित हैं:सीमा सड़क संगठन (BRO) (केवल पुरुष उम्मीदवार)जेई (सी): 431जेई (ईएंडएम): 55केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD)जेई (सी): 421जेई (ई): 124केंद्रीय जल आयोग (CWC)जेई (सी): 188जेई (एम): 23फरक्का बैराज परियोजनाजेई (सी): 15जेई (एम): 6सैन्य इंजीनियर सेवाएंजेई (सी): 29जेई (ईएंडएम): 18बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय (अंडमान लक्षद्वीप हार्बर वर्क्स)जेई (सी): 7जेई (एम): 1राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (NTRO)जेई (सी): 4जेई (ई): 1जेई (एम): 1

SSC JE Recruitment के लिए क्या है आवश्यक योग्यताशैक्षिक योग्यता: उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट की डिग्री (बी.ई./बी.टेक) या विशिष्ट पदों के लिए इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए. योग्यता इंजीनियरिंग विषयों में सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और क्वांटिटी सर्वेक्षण और अनुबंध शामिल हैं.यहां देखें अप्लाई लिंक और नोटिफिकेशनSSC JE Recruitment 2023 आवेदन लिंकSSC JE Recruitment 2023 नोटिफिकेशन 

SSC JE के लिए क्या है आयु सीमाSSC JE के लिए आयु सीमा इंजीनियरिंग अनुशासन और उम्मीदवार की श्रेणी के आधार पर भिन्न होती है. आम तौर पर उम्मीदवारों की आयु 18 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए. सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट लागू है.

ये भी पढ़ें…ये हैं दिल्ली NCR के टॉप कॉलेज, यहां मिल गया एडमिशन, तो लाइफ सेट!बीएसएफ ने जारी किया ग्रुप B और C का एडमिट कार्ड, इस दिन होगी परीक्षा
.Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news, SSC RecruitmentFIRST PUBLISHED : July 27, 2023, 13:30 IST

[ad_2]

Source link