[ad_1]

हाइलाइट्सचौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 संगीता शुक्ला ने बुधवार को ई-रिक्शा सेवा का शुभारंभ किया.कुलपति प्रो0 संगीता शुक्ला ने उदघाटन करने के बाद ई-रिक्शा को स्वयं चलाया.-रिक्शा प्रतिदिन सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक विश्वविद्यालय के गेट पर रहेगा.मेरठ. आम तौर पर आपने किसी भी विश्वविद्यालय के कुलपति को सरकारी गाड़ी और अंगरक्षकों के साथ घूमते या फिर दफ्तर जाते देखा होगा, लेकिन अगर कोई कुलपति वो भी महिला होकर खुद से गाड़ी (ई-रिक्शा) चलाकर दफ्तर पहुंचे, तो आप क्या कहेंगे. दरअसल मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में कुछ ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली. जब मेरठ की महिला कुलपति ई-रिक्शा चलाकर दफ्तर पहुंची. इसकी वजह भी थी, वो भी खास. दरअसल महिलाओं और लड़कियों को विश्वविद्यालय में यदि कोई काम है और उनके पास कोई वाहन नहीं है तो उनको पैदल जाने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि अब उनको विश्वविद्यालय के जिस भी विभाग में जाना है तो विश्वविद्यालय ई-रिक्शा से गंतव्य तक पहुंचाएगा.

विश्वविद्यालय ने महिलाओं, लडकियों, वृद्ध और विकलांग के लिए ई रिक्शा सुविधा शुरू की गई है. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 संगीता शुक्ला ने बुधवार को खुद से ई-रिक्शा चलाकर इसका शुभारंभ किया. यह ई-रिक्शा प्रतिदिन सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक विश्वविद्यालय के गेट पर खड़ा रहेगा. यह ई-रिक्शा महिलाओं, लडकियों, वृद्ध और विकलांग को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के गेट से विश्वविद्यालय के जिस भी विभाग में कार्य है उस विभाग तक पहुंचाएगा.

कुलपति प्रो0 संगीता शुक्ला ई रिक्शा का उदघाटन करने के बाद विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से ऑफिस तक ई रिक्शा से बैठकर गई. उनके साथ कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा और वरिष्ठ आचार्य प्रो0 वाई विमला भी गईं. लपति प्रो0 संगीता शुक्ला ने उदघाटन करने के बाद ई-रिक्शा को स्वयं चलाया. कुलपति ने मुख्य द्वार से राजा महेंद्र प्रताप पुस्तकालय तक और पुस्तकालय से गेट तक ई रिक्शा चलाया. इसके बाद कुलसचिव धीरेंद्र कुमार ने स्वयं ई-रिक्शा चलाते हुए विश्वविद्यालय का एक राउंड लगाया.

आपके शहर से (मेरठ)

उत्तर प्रदेश

UP School Closed News: यूपी के एक और जिले में स्कूल बंद रखने के आदेश, बढ़ते कोहरे के कारण लिया गया फैसला

UP News: 6 जनवरी से हर शुक्रवार गांव-गांव चौपाल लगाएगा मेरठ प्रशासन, जानिए क्यों?

CCSU Meerut: किसी सब्जेक्ट में 60% छात्र फेल हुए तो दूसरा टीचर चेक करेगा कॉपी, जानें क्‍यों बना नियम?

Meerut News: बुजुर्ग पेंशन धारकों को राहत, डाक विभाग अब घर बैठे बनाएगा डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र, जानिए तरीका

Cold Wave : कड़ाके की ठंड अभी नहीं देगी राहत, मेरठ में ऐसी रहेगी पारे और शहर की रफ्तार

बच्चों की सेहत के लिए क्यों जरूरी है मास्क, डॉक्टर ने बताई वजह

मेरठ की अनोखी घड़ी! 17524 हीरे 113 नीलम और 350 ग्राम सोने से बनकर तैयार, व्यापारी नहीं बता पा रहा कीमत

Rishabh Pant Car Accident: ‘शीशा तोड़ के निकाला तो बोले मैं ऋषभ पंत हूं…’ चश्मदीद की जुबानी, कार एक्सीडेंट की कहानी

नए साल के जश्न के बीच बड़ा हादसा, घर में अंगीठी जलाकर सोए पूरे परिवार की मौत

Meerut Jail: मेरठ जेल में स्वस्थ रहेंगे कैदी, हर्बल पार्क तैयार, जानें खासियत

उत्तर प्रदेश

कुलपति प्रो0 संगीता शुक्ला एक और ई-रिक्शा को खरीदने के आदेश दिए हैं. दोनों ई-रिक्शा विश्वविद्यालय के गेट पर 10 बजे से सांयकाल तक खडे रहेंगे. महिलाओं, लडकियों, वृद्ध और विकलांग यदि कोई आता है तो विश्वविद्यालय में जहां भी उनको जाना है वहां पर छोडकर वापस विश्वविद्यालय के गेट पर आकर खड़ा होगा.

विश्वविद्यालय में जिस ई-रिक्शा का शुभारंभ किया है उसको चार्ज करने के लिए ई-रिक्शा पर ही सोलर पैनल लगाया गया है. उसी सोलर पैनल से वह चार्ज होगा. इसके अलावा बिजली से भी वह चार्ज हो जाएगा. इस दौरान प्रो0 विघनेश कुमार त्यागी, इंजीनियर मनीष मिश्रा, मितेंद्र कुमार गुप्ता, इंजीनियर विकास त्यागी, इंजीनियर मनोज कुमार आदि मौजूद रहे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Meerut city news, Meerut College, Meerut Latest News, UP newsFIRST PUBLISHED : January 04, 2023, 23:23 IST

[ad_2]

Source link