[ad_1]

लखनऊ. विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और राष्ट्रिय लोक दल (RLD) गठबंधन के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने जैसे ही प्रदेश के सभी फ्रंटल संगठनों को रद्द किया पार्टी की अंतर्कलह सामने आ गई. रालोद के यूपी चीफ मसूद अहमद (RLD UP CHief Masood Ahmad) ने 7 पन्नों का पत्र लिखकर कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. मसूद अहमद का आरोप है कि जयंत चौधरी और अखिलेश यादव ने पैसे लेकर टिकट बांटे. मसूद अहमद का कहना है कि हापुड़ की सीट 8 करोड़ रुपये में बेची गई थी.
अपने पत्र में मसूद अहमद ने मुसलमानों और दलितों को दरकिनार करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि गठबंधन के नेताओं ने मुसलमानों और दलितों की अनदेखी हुई. इतना ही नहीं चंद्रशेखर आजाद को साथ न लेना भी एक बड़ी भूल थी. उन्होंने कहा कि मुसलमानों और दलितों के मुद्दों  पार्टी नेताओं द्वारा चुनाव में नहीं उठाया गया. रालोद के प्रदेश अध्यक्ष ने लेटर में कहा है कि इमरान मसूद जैसे नेताओं को अपमानित कर अखिलेश जी अपनी छवि मुसलमानों में धूमिल कर रहे हैं. मुसलमान और अन्य वर्ग कब तक मजबूरी में हमें वोट देगा. जनता के बीच रहना ही मुलायम सिंह की कुंजी रही है, सिर्फ चुनाव के वक्त निकलना भी जनता को नागवार गुजरता है.

टिकट बेचने का आरोप मसूद ने पत्र में लिखा है कि चुनाव शुरू होते ही बाहरी लोगों को टिकट दिया जाने लगा. पार्टी के प्रत्याशियों से दिल्ली कार्यालय में बैठे लोग करोड़ों की मांग करने लगे. उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी को इसकी सूचना दी गई तो उन्होंने भी इसे पार्टी हित में बताया. मसूद लिखते हैं, ”दिन में 2 बजे पार्टी में आए गजराज सिंह को उसी दिन 4 बजे हापुड़ विधानसभा सीट से टिकट दे दिया गया, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल टूट गया. हापुड़ विधानसभा में 8 करोड़ रुपए लेकर टिकट बेचे जाने की बात से पार्टी कार्यकर्ताओं में रोष उत्पन्न हुआ, जिसकी मैंने आपको सूचना दी थी.’
अखिलेश के सामने कमजोर पड़ने का संदेश गया मसूद ने आगे लिखा, ”माठ पर हमने भी उम्मीदवार उतारा। लेकिन संजय लाठर ने आपसे मुलाकात की और तत्काल आपने माठ पर दावेदारी वापस ले ली. इससे जाट भाइयों में यह संदेश गया कि आप अखिलेश के सामने कमजोर पड़ रहे हैं और सरेंडर कर रहे हैं. अपनी गृह सीट बेच दिए जाने पर जाट मत तत्काल आधे हो गए. मेरे द्वारा आपको लगातार ये बताया गया कि जाट कौम अत्यंत संवेदनशील है और उनमें यह संदेश जा रहा है कि अखिलेश यापको और पार्टी को अपमानित कर रहे हैं. लेकिन धन संकलन के आगे पार्टी बेच दी गई और नतीजा यह कि जाट मत नाराज होकर 2/3 से अधिक बीजेपी में चले गए.”
 21 मार्च तक मांगा जवाब मसूद अहमद ने जयंत चौधरी और अखिलेश यादव से अपने इस पत्र का 21 मार्च तक जवाब मांगा है. उन्होंने लेटर में कहा है कि यदि इन सवालों के जवाब नहीं दिए जाते हैं तो इसे उनका प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा समझा जाए.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

सपा-रालोद गठबंधन में रार: जयंत चौधरी पर टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए RLD यूपी चीफ मसूद अहमद ने फोड़ा लेटर बम

यूपी में योगी सरकार 2.0 के दौरान गरीब महिलाओं की बदलेगी की किस्‍मत, मिलेगा ये बड़ा तोहफा

UP Politics: BJP के साथ जाने की अटकलों पर ओम प्रकाश राजभर ने तोड़ी चुप्पी, जानें SBSP चीफ ने क्या कहा?

अब 26 मार्च को बैठक में होगा सपा के विधायक दल के नेता का चुनाव, जानें किसके नाम पर मुहर लगा सकते हैं अखिलेश

UP Politics: यूपी चुनाव के बाद जयंत चौधरी को लगा बड़ा झटका, RLD प्रदेश अध्यक्ष मसूद अहमद ने दिया इस्तीफा

MLC चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 30 प्रत्याशियों की लिस्ट, आजमगढ़ में चला बड़ा दांव

UP Election Result : BJP को 2017 में ज‍िन सीटों पर म‍िली जीत, जानें उनमें से इस बार कितनी फिसलीं

ओपी राजभर देंगे अखिलेश यादव को झटका, बीजेपी गठबंधन में होंगे शामिल? जानें अटकलों के पीछे की Inside Story

योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को लेंगे सीएम पद की शपथ, पीएम मोदी और अमित शाह समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री रहेंगे मौजूद

बड़ी खबर: योगी आदित्‍यनाथ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बदलाव, जानें क्‍या है नई तारीख?

UP Police UPPRPB Recruitment 2022: यूपी पुलिस में इन पदों पर अप्लाई करने के बचे हैं कुछ दिन, 10वीं, 12वीं करें अप्लाई, 1.12 लाख होगी सैलरी

उत्तर प्रदेश

यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |Tags: Jayant Chaudhary, Lucknow news, UP Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections

[ad_2]

Source link