[ad_1]

विशाल भटनागर/मेरठ: अगर आप भी सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने के प्रति उत्साहित रहते हैं. तो ऐसे सभी युवाओं के लिए मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा ऑफिस के पास बनाई गई चौपला गैलरी काफी बेहतर विकल्प है. जहां आपको मेरठ के ऐतिहासिक पेंटिंग के साथ कैंची, स्पोर्ट्स, बैंड बाजा उद्योग सहित अन्य मेरठ की पहचान से संबंधित चीजें देखने को मिलेंगी. रिपोर्ट- विशाल भटनागर 01 प्रत्येक शहर की कोई ना कोई विशेष पहचान होती है. ऐसे ही मेरठ की कैंची अपने आप में एक विशेष पहचान रखती है. मेरठ ही नहीं बल्कि देशभर में मेरठ में बनी कैची लोगों को काफी पसंद आती है. गैलरी में भी एक 8 फुट की कैची आकर्षण का केंद्र है.02 मेरठ का स्पोर्ट्स उद्योग विश्व में विशेष पहचान रखता है. यहां के बल्ले बात की जाए तो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी उससे खेलना पसंद करते हैं. इसी तरह का एक 6 फुट का बल्ला गैलरी में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.03 मेरठ में बैंड बाजे का उद्योग भी काफी पुराना है. अंग्रेजी दौर में जो बैंड बाजे बनाने का कार्य मेरठ में शुरू हुआ था. तब से लेकर अब तक देश के साथ विदेश तक में मेरठ का बना बैंड बाजा सप्लाई होता है. लोगों की आजीविका का यह सहारा भी बना हुआ है.04 हॉलीवुड की फिल्में में देखा जाता है कि अक्सर फिल्म स्टार लोहे की ड्रेस में भी नजर आते हैं .इसका निर्माण कार्य मेरठ में ही किया जाता है. बड़ी मात्रा में यहां पर बनी हॉलीवुड लोहे की ड्रेस सप्लाई की जाती है. मेरठ में यह उद्योग पिछले कई वर्षों से चलता आ रहा है.

[ad_2]

Source link