[ad_1]

विजय कुमार/ग्रेटर नोएडा: पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत पहुंची सीमा हैदर अब विरोध तेज हो गया है. एक ओर जहां यूपी एटीएस द्वारा सीमा, सचिन और सचिन के पिता को लगातार पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है. वहीं तमाम हिंदू संगठन भी अब सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान भेजने की मांग कर रहे हैं. बुधवार को कुछ संगठनों द्वारा रबूपुरा स्थित सीमा हैदर और सचिन के घर के बाहर जमकर हंगामा किया गया.

पिछले दिनों से लगातार कुछ हिंदू संगठन सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान भेजने की मांग उठा रहे हैं. वहीं आज ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव में स्थित सचिन मीणा और सीमा हैदर के घर के बाहर कुछ हिंदू संगठन पहुंचे और नारेबाजी की. संगठनों का कहना था कि सीमा हैदर को उसके बच्चों समेत वापस पाकिस्तान भेजा जाए. इस दौरान रबूपुरा के स्थानीय निवासियों और हिंदू संगठनों के बीच नोकझोंक भी हुई. वहीं, पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद हिंदू संगठन के लोग वहां से लौट गए.

पाकिस्तान में हिंसा के बाद उग्र हुआ हिंदू संगठनसीमा हैदर का मामला लगातार मीडिया में बना हुआ है. खबरों के मुताबिक पाकिस्तान के कुछ इलाकों में मंदिरों और हिंदुओं पर हमले किए जा रहे हैं, जिसके बाद भारत में तमाम हिंदू संगठन उग्र हो गए हैं. सदस्यों का कहना है कि सीमा हैदर के बदले पाकिस्तान में हिंदू लोगों के साथ मारपीट की जा रही है. मंदिरों में भी तोड़फोड़ की जा रही है. ऐसे में प्रशासन और सरकार को ठोस कदम उठाते हुए सीमा हैदर और उसके बच्चों को वापस पाकिस्तान भेजा जाना चाहिए. हिंदू संगठनों ने तमाम पोस्टर भी लहराए.

सचिन और सीमा से एटीएस कर रही पूछताछवहीं, पिछले 2 दिन से सचिन मीणा उसके पिता और पाकिस्तान से आई सीमा हैदर से यूपी एटीएस के अधिकारी लगातार पूछताछ कर रहे हैं. 2 दिनों से कई बार तीनों को बुलाकर कई-कई घंटे की पूछताछ की जा चुकी है, जो लगातार चल रही है.
.Tags: Greater noida news, Local18, UP ATS, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : July 19, 2023, 20:05 IST

[ad_2]

Source link