[ad_1]

अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. लखनऊ वालों के लिए अच्छी खबर है. सीजी सिटी यानी चक गजरिया क्षेत्र में 86 एकड़ में कई नए होटल, रेस्टोरेंट और शॉपिंग मॉल से लेकर बहुत कुछ बनने जा रहा है. बता दें कि उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 86 एकड़ सीजी (चक गजरिया) सिटी की भूमि को विकसित करने के लिए पहली निवेशक बैठक गोमती नगर स्थित प्रशासनिक भवन में की, जिसमें यह फैसला लिया गया कि लखनऊ में मेट्रो को बहुत ज्यादा फायदा नहीं हो रहा है.

ऐसे में मेट्रो अपने सभी खर्चों को सही तरीके से निकाल कर यात्रियों को कम कीमतों पर सभी सुविधाएं प्रदान कर सके, इसके लिए अब यूपीएमआरसी यह कदम उठाने जा रहा है. यही वजह है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने नॉन फेयर बॉक्स रिवेन्यू (गैर यात्री किराया) बढ़ाने के लिए सीजी सिटी भूमि से यूपीएमआरसी को 86 एकड़ जमीन मंजूर की है. यूपीएमआरसी, सरकार से इतनी बड़ी भूमि पार्सल प्राप्त करने वाली भारत की पहली मेट्रो है.

यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि सीजी सिटी परियोजना बेहद खास है. यह अपने रणनीतिक स्थान के कारण न केवल निवेशकों और हितधारकों के लिए बल्कि लखनऊ और पड़ोसी क्षेत्रों के लोगों के लिए भी एक सुनहरा अवसर है. यूपीएमआरसी के लिए इस परियोजना से आने वाला राजस्व लखनऊ मेट्रो के परिचालन राजस्व में अहम सहयोग देगा.

पार्कों से लेकर इतना कुछ बनेगायूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने बताया कि एलडीए से प्राप्त की गई 86 एकड़ भूमि, जिसका उद्देश्य यूपीएमआरसी के लिए गैर-किराया राजस्व उत्पन्न करना है, इसमें पार्क, अस्पताल, एजुकेशन सेंटर और मनोरंजक केंद्रों के विकास सहित आवासीय और वाणिज्यिक परियोजनाएं लाने की तैयारी है. बताया कि सीजी सिटी शहर के दक्षिण पूर्वी भाग में लखनऊ-सुल्तानपुर रोड पर स्थित है, जिसके आसपास के क्षेत्र में इकाना क्रिकेट स्टेडियम, द सेंट्रम होटल, सुशांत गोल्फ सिटी, पलासिया मॉल और जलसा रिज़ॉर्ट हैं.

86 एकड़ भूमि को ऐसे बांटा गयापॉकेट ए क्षेत्र – 6.75 एकड़,पॉकेट बी क्षेत्र – 2.74 एकड़,पॉकेट सी क्षेत्र – 7.48 एकड़,पॉकेट डी क्षेत्र – 12.82 एकड़,पॉकेट ई क्षेत्र – 14.82 एकड़,पॉकेट एफ क्षेत्र – 10.31 एकड़,पॉकेट जी क्षेत्र – 28.72 एकड़,पॉकेट एच क्षेत्र – 3.19 एकड़
.Tags: Local18, Lucknow news, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : September 24, 2023, 16:49 IST

[ad_2]

Source link