[ad_1]

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय संविधान के शिल्पी, भारतरत्न बाबा साहब डॉ. बी. आर. आंबेडकर की जयंती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. गौरतलब है कि बाबा साहेब का जन्म 14 अप्रैल, 1891 को मध्य प्रदेश के महू नगर में हुआ था. भीमराव आंबेडकर ने संविधान समिति के अध्यक्ष के रूप में काम किया था. संविधान समिति का काम 1946 में शुरू हुआ था और संविधान का निर्माण 26 नवंबर, 1949 को पूरा हुआ था.

अपने संदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाबा साहब डॉ. आंबेडकर ने सामाजिक असमानता को दूर करने तथा वंचित वर्गों को सामाजिक न्याय दिलाने के उद्देश्य से भारत के संविधान में अनेक प्राविधान किए. भारतीय संविधान के निर्माण में बाबा साहब डॉ. आंबेडकर के योगदान के लिए देशवासी सदैव उनके प्रति कृतज्ञ रहेंगे.

ये होगी बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलिमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन्होंने आजीवन अनुसूचित जाति वर्ग सहित सभी उपेक्षित वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया. समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्त्ति के सशक्तीकरण के लिए बाबा साहब डॉ. आंबेडकर द्वारा किए गए प्रयास हम सभी को प्रेरणा देते रहेंगे. भेदभाव रहित एवं समरस समाज का निर्माण ही डॉ. आंबेडकर के प्रति हम सभी की सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
.FIRST PUBLISHED : April 14, 2024, 24:08 IST

[ad_2]

Source link