[ad_1]

अमित सिंह/प्रयागराज : आपदा में अवसर ढूंढना कोई इन कलाकारों से सीखे. इन दिनों SDM  ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य की कहानी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. ऐसे में गीत संगीत बनाने वाले भी भला कैसे पीछे रहे. लिहाजा इस पूरे मुद्दे पर कई कलाकार नए-नए गाने लिखकर चुटकी ले रहे हैं.

ऐसे में कोई  ‘एसडीएम चालीसा’ लिख रहा तो कोई ‘एसडीएम बनते ही भूल गईलू’. गीत संगीत से लयबद्ध कई गाने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. खास बात यह है कि लाखों से अधिक लोग गाने को न सिर्फ देख रहे हैं बल्कि एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहे हैं.

बरेली में तैनात पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य ने अपने पत्नी पर अन्य पुरुष के साथ अफेयर का आरोप लगाया था. इतना ही नहीं हत्या की साजिश, ब्लैकमेलिंग सहित तमाम बातें भी निकल कर आई थी. मामला तब चर्चा में आ गया जब आलोक रो-रो कर मीडिया के सामने अपनी बातें और साक्ष्य दिखा रहे थे. इधर कई दिनों से सोशल मीडिया पर मामला लगातार ट्रेंड कर रहा है.

समाज में बन रही नई धारणाएंआलोक का आरोप है कि उन्होंने अपने पत्नी को पढ़ा-लिखा करके एसडीएम बनाया, बावजूद वह उन्हें छोड़कर किसी और के साथ जा रही हैं. जबकि उनकी दो बेटियां भी हैं. समाज में पत्नियों को पढ़ाने के प्रति कई नए विचार निकल कर सामने आ रहे हैं. तमाम बुद्धि जन इस विषय पर अपनी गंभीर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं.
.Tags: SDM, Social media, UP newsFIRST PUBLISHED : July 10, 2023, 11:56 IST

[ad_2]

Source link