[ad_1]

Delhi Police: एक फरियादी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दिल्‍ली पुलिस की एक टीम पंजाब पहुंच गई. पंजाब में छापेमारी के दौरान दिल्‍ली पुलिस के हाथों कुछ ऐसा लगा, जिसे देखकर सभी की आंखें खुली की खुली रह गईं. पुलिस ने इस मामले में अब तक कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दो ग‍िरफ्तारियां दिल्‍ली के अलग-अलग इलाकों से हुईं है, जबकि तीन गिरफ्त‍ारियां पंजाब के जालंधर शहर से की गई हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सूरज बाहरी, अश्‍वनी कुमार, जसविंदर सिंह, मनीश शर्मा और जीतेंद्र कुमार के रूप में हुई.

नई दिल्ली जिला के पुलिस उपायुक्त देवेश कुमार महला के अनुसार, यह मामला कुलविंदर सिंह नामक एक शख्‍स से जुड़ा हुआ है. कुलविंदर सिंह ने कनॉट प्‍लेस पुलिस स्‍टेशन को दी अपनी शिकायत में बताया कि 20 जनवरी 2024 को चंडीगढ़ के एलांते मॉल में उसकी कुछ लोगों से मुलाकात हुई थी. इन लोगों ने कुलविंदर को कनाडाई वीजा दिलाने के साथ-साथ कनाडा भेजने का वादा किया था. इस काम के एवज में इन लोगों ने 18 लाख रुपए की मांग की थी. डील के तहत, एडवांस में 9 लाख रुपए और वीजा मिलने के बाद बाकी की रकम देने की बात तय हुई.  

यह भी पढ़ें: नई सहूलियतें लेकर आया टर्मिनल-1, जानें पुराने से कितना है अलग, कितनी बेहतर हुईं सुविधाएं

आरएमएल हॉस्पिटल के बाहर मिलो…उन्‍होंने बताया कि डील के तहत कुलविंदर ने आरोपियों को 9 लाख रुपए सौंप दिए. कुछ दिनों बाद आरोपियों ने वीजा और टिकट देने के बहाने कुलविंदर को दिल्‍ली बुला लिया. जिसके बाद, 24 फरवरी को आरोपियों और कुलविंदर के बीच कनॉट प्‍लेस स्थित आंध्रा कैंटीन में मुलाकात हुई, जहां कुलविंदर ने आरोपियों को बाकी के 9 लाख रुपए और 1.25 लाख रुपए कनाडियन डॉलर के लिए दे दिए. रुपए मिलने के बाद आरोपियों ने कुलविंदर को 20 मिनट बाद डॉ. राममनोहर लोहिया हॉस्पिटल के पास पहुंचने के लिए और वहां से चले गए. 

यह भी पढ़ें: जैसे ही मुंंह से निकले पंजाबी बोल, खुल गई 12 साल पुरानी पोल, सामने आया लुधियाना टू लंदन का झोल

मोबाइल फोन हुआ स्विचऑफ और फिर..डीसीपी देवेश कुमार महला के अनुसार, कुछ देर के बाद कुलविंदर तो वहां पहुंच गया, लेकिन आरोपी नहीं आए. फोन करने पर आरोपियों का मोबाइल फोन स्विचऑफ मिला. जिसके बाद, कुलविंदर को पूरा माजरा समझते देर नहीं लगी और वह कनॉटप्‍लेस पुलिस स्‍टेशन पहुंच गया. वहीं पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम का गठन किया गया और आरोपियों की तलाश में जुट गई. कॉल रिकार्ड की जांच में पुलिस को आरोपियों की लोकेशन पंजाब के जालंधर शहर में मिली. जिसके बाद, पुलिस की एक टीम को जालंधर रवाना कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: नौकरी की चाहत में गया था रूस, 24 घंटे में टूटा बचपन का सपना, वापसी में खुला असल राज, और फिर…

छापेमारी के दौरान खुली रह गईं आंखेलंबी कवायद के बाद पुलिस ने जालंधर से सूरज बहरी उर्फ सोनी, अश्‍वनी कुमार और जसविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया. वहीं इनकी निशानदेही पर पुलिस ने दिल्‍ली के पालम से मनीश शर्मा और भलस्‍वा डेयरी से जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्‍जे से सात मोबाइल फोन, दो प्रिंटर, एक स्‍कैनर, एक लैमिनेशन मशीन, तीन लैपटॉप और 8.5 लाख रुपए बरामद किए हैं. इतना हीं नहीं, आरोपियों के कब्‍जे से पुलिस ने 235 फर्जी वीजा बरामद किए हैं, जिन्‍हें देकर जांच टीम की आंखे खुली की खुली रह गईं.
.Tags: Airport Diaries, Delhi policeFIRST PUBLISHED : March 11, 2024, 22:14 IST

[ad_2]

Source link